पत्रकार अश्विन मिश्र ने नोएडा सेक्टर 63 स्थित न्यूज चैनल हिन्दी ख़बर से मीडिया में अपनी नई यात्रा का आगाज किया है। वे यहां Associate Producer बने हैं। मूल रूप से अमेठी के रहने वाले अश्विन मिश्र को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का करीब पांच साल का अनुभव है। वे पत्रिका, जी न्यूज, न्यूज18 इंडिया, दैनिक भास्कर और इंडिया न्यूज़ में काम कर चुके हैं.
युवा पत्रकार सुरभि तिवारी ने नए आने वाले चैनल India Daily Live में एंकर/प्रोड्यूसर के रूप में काम शुरू किया है. इससे पहले वे Bharat24 में एंकर/प्रड्यूसर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं. सुरभि तिवारी ‘जी हिन्दुस्तान’, ‘न्यूज नेशन’ और ‘इंडिया न्यूज’ में भी बतौर एंकर रह चुकी हैं.