वरिष्ठ पत्रकार, स्तम्भकार और सोशल एक्टिविस्ट अवधेश कुमार इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। पेट के रोग से ये काफी समय से परेशान हैं।
इधर दिक्कत बढ़ी तो प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हुए। वहां जब राहत न मिली तो एम्स पहुंचे। एम्स ने कोविड19 टेस्ट कराया तो पॉजिटिव पाए गए। ऐसे में पेट का इलाज स्थगित कर कोरोना का इलाज शुरू करते हुए कोरोना वार्ड में डाल दिया गया हैं।
पढ़ें अवधेश कुमार की दो एफबी पोस्ट्स-
One comment on “उदर रोग से त्रस्त वरिष्ठ पत्रकार अवधेश कुमार एम्स पहुंचे तो जांच में निकले कोरोना पॉजिटिव”
कितना सही है कितना गलत, लेकिन विदेश से आए कुछ समाचारों में यह भी पढ़ने को मिला है कि पेट की गड़बड़ (दस्त आदि) भी कोरोना का एक लक्षण हो सकता है। लेकिन अवधेश जी तो पेट की बीमारी को काफी पुरानी बता रहे हैं। ईश्वर उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ करे, यही कामना है।