गौरी लंकेश की हत्या और यशवंत सिंह पर हमले से भड़के बनारस के पत्रकार, किया प्रदर्शन

Share the news

वाराणसी पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के नेतृत्व में आज कचहरी मुख्यालय पर वाराणसी, भदोही, चंदौली, जौनपुर, सोनभद्र के दर्जनों पत्रकारों ने बेंगलूर में वरिष्ठ महिला पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने और भड़ास4मीडिया डाट काम के संपादक यशवंत सिंह पर दिल्ली में प्रेस क्लब आफ इंडिया के गेट पर जानलेवा हमला किये जाने के विरोध में जुलूस निकाल कर जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी किया।

पत्रकारों ने महिला पत्रकार के हत्यारों की गिरफ्तारी व उनके परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिलाने के साथ-साथ सीबीआई जांच कराने की मांग की। वहीं प्रदर्शनकारी पत्रकारों ने यशवंत सिंह के हमलावरों की गिरफ्तारी एवं पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून बनाने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री के नाम संबोधित पत्र अपर जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार पाण्डेय को सौंपा। एडीएम सिटी पाण्डेय ने आश्वासन दिया कि पत्रकारों का पत्रक भारत के प्रधानमन्त्री को भेजा जाएगा।

प्रदर्शन में विनय कुमार मौर्या, हरीश सिंह, पवन तिवारी, सोनू सिंह, पवन  पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, सत्येंद्र दुबे, मदन मोहन शर्मा, अब्दुल बारी खान, नवीन प्रधान, कृष्णा सिंह, दया शंकर पाण्डेय, अभिनव कुमार पांडे, रेवती रमण शर्मा, चंद्र बालक राय, टिंकू सरदार, विश्वजीत राय, बीरेंद्र पांडेय, संतोष सिंह, राजू सेठ, रवि प्रकाश बाजपेई, राजू सेठ द्वितीय, दिलीप सिंह, मोहम्मद इरफान हाशमी, रामदुलार यादव, संतोष दुबे, भरत निधि तिवारी, संजीव रतन शर्मा, जितेंद्र कुमार अग्रहरि, राजकुमार बाल्मीकि, उमेश कुमार उपाध्याय, विनीत पांडे, दया शंकर पांडे, सुनील प्रजापति, दीपक तिवारी, आशीष कुमार गुप्ता, पंकज मिश्रा, कृष्ण कांत मिश्रा, त्रिपुरारी यादव, विक्की मध्यानी, संतोष कुमार सिंह मुकेश कुमार मिश्रा, राम बाबू यादव, आफताब आलम, युसूफ खान, मनीष रावत, अमरदीप, पंकज पाण्डेय, मंजीत पटेल, राजेश मिश्रा, विवेक यादव, राजू प्रजापति सहित कई दर्जन पत्रकार उपस्थित रहे।

संबंधित खबरें…

xxx

xxx

xxx

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *