यशवंत पर हमले का मामला : अब तो प्रेस क्लब आफ इंडिया में ही पत्रकार सुरक्षित नहीं!

Share the news

Narendra M Chaturvedi : सवाल “नाक” का…..? अब दिल्ली का प्रेस क्लब आफ इंडिया भी सुरक्षित नहीं? “जानेमन जेल” के रचयता और लम्बे अरसे से पत्रकार बहन-भाइयो की समस्याओं के लिये सदैव सघर्षरत भड़ास 4 मीडिया के संस्थापक / संपादक भाई यशवंत सिंह जी पर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के गेट पर हमला हुआ। बहुत मारा पीटा जिससे नाक पर भयंकर चोट आयीं है। यशवंत भाई की फेसबुक पोस्ट बताती है कि ये घटना पार्ट ऑफ जॉब ही है। भूपेंद्र सिंह भुप्पी और अनुराग त्रिपाठी की कारस्तानी है। जाने किस खबर की बात करके पीटा उसने। सवाल अब “नाक” का है दोस्तों। सोचिये जब हम अपनी गद्दी, अपना मंच प्रेस क्लब में ही सुरक्षित नहीं… कोई भी ऐरा गेरा किसी को भी पीटकर चला जाये… ये हम लोगों के लिये शर्म की बात है… हमारे पत्रकार भाई-बहनों, जागिये और दलालों को सबक सिखाने को ईमानदारों को जगाइये…. आखिर यार सच कहने की खातिर कब तक ठुकते रहोगे?

Amit Rajpoot : कल Yashwant जी पर हमला और आज गौरी लंकेश जी की हत्या! क्या अभी भी सरकार को नहीं लगता कि पत्रकार सुरक्षा के वास्ते कोई कारगर क़दम तत्काल उठा लिया जाये?

Divakar Singh : भईया क्षत्रिय का धर्म है आताताइयों का विनाश करना. प्रकृति को भी न्याय करने के लिए निमित्त चाहिए, साधन चाहिए. अगर हम ऐसे राक्षसों से प्रभावित हो रहे हैं तो उनका नाश करने में हमारा योगदान भी होना चाहिए. हम सब उस प्रकृति का ही हिस्सा हैं. प्रकृति ने आप और अन्य न्यायप्रिय विभूतियों की रचना की है इन राक्षसों के सर्वनाश में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए. आगे बढिए और ज़ोरदार ढंग से प्रतिरोध दर्ज कीजिये. हम जैसे हज़ारों आपके साथ हैं.

Anup Mishra सर मेरे मार्गदर्शक हो आप पत्रकारिता जगत मे.. मै आपको स्वयम् कभी ना मिला हू पर आपकी ऐसी सोच का हमेशा दीवाना रहता हूं! आप सलामत रहे.. मुस्कुराते रहे

Anand Agnihotri हमलावर को उसके किये की सजा मिलनी ही चाहिए, ऐसे इंतजाम भी होने चाहिए जो कलम के सिपाहियों पर हमला करने का अवसर ही न पा सकें।

Ramji Mishra ऐसे लोग अपनी बिरादरी के नही हो सकते और अगर हैं भी तो धोखे से छल से पहुंचे लोग हैं ये क्या खाकर समाज सेवा करेंगे जिनकी नीयत इतनी गंदी है.. उन पर कार्यवाही होगी अगर वह रोक सकें तो रोक लें। दिखाता हूँ संविधान में कितनी ताकत है। उनके अखबार या टी वी का नाम बता दें कृपा करके

Abhinandan Mishra Koi पत्रकार gunda gardi kare to woh patrakar nahee gunda hai.

Durgesh Pandey पत्रकार तो पूरे समाज का होता है इसमें बिरादरी वाली कौन सी बात FIR तो होनी ही चाहिए नही तो फेस बुक पर सहाभूति बटोरने का क्या अवचित्य? आप एक बहादुर पत्रकार है यही घटना किसी और के साथ समाज मे होता तो आप क्या उसे भी यही समझा देते की जाने दो बिरादरी की बात है? सोचिये यसवंत जी आपसे हम आम लोग कितनी उम्मीदे लगाए बैठे होते है जब हमारा कोई नही सुनता तो एक पत्रकार ही है जो मदद पहुचता है!

रजनीकान्त वीरसिंह आर्य पिटाई प्रेस क्लब की हुई है या आपकी… प्रेस क्लब तो एक्शन लेगा ही… आप पर पर्सनल अटैक है… आप कायराना बात कर रहे है.. इस बार एक्शन नहीं लेंगे तो दोबारा करने को उनकी हिम्मत बढ़ेगी… खैर हमें क्या… आपकी बिरादरी के लोग हैं

Sanjaya Kumar Singh आपकी उदारता प्रशंसनीय है। सहमत हूं। पर प्रेस क्लब को लिखित शिकायत दीजिए।

Neeraj Kumar Singh देश का दुर्भाग्य है ऐसे दुस्ट लोग इन संस्थानों मे है, इनको सबक मिलना चाहिये

Kamta Prasad वह आदमी है कौन, लोगों को भी तो पता चलना चाहिए। पुलिस किसी की नहीं होती। पर जवाब तो बनता है।

Sanjeev Kumar BaBa भईया जी ऐसे छोड़ देंगे तो इन लोगो का मन बढ़ जाएगा इनको इनकी करतानी का जवाब दीजिये ।

Ramji Mishra खबरों से घबराए लोग जब कुछ न कर पाए तो इस पर उतर पड़े। मैं इसे कतई बर्दास्त नही करूँगा और तुरन्त इस पर कार्यवाही की माग और भविष्य में यशवंत जी के लिए सुरक्षा की माग भी भेजता हूँ। सरकार को इसके लिए जवाबदेही के साथ सामने लाऊँगा। आदरणीय यशवंत जी आप जल्द ठीक हों और यह साबित करता है कि खबरों में असर जबरदस्त है बाकी सावधान रहिये। मैं आपके साथ हूँ और सिर्फ बातों में ही नही मैं यह जंग समाज के खातिर अपने लड़ने जा रहा हूँ मुझे तत्काल न्याय चाहिए……… आप स्वयं सक्षम हैं लेकिन मैं कुछ भी नही हूँ लेकिन जो हूँ पूरी ताकत के साथ आपके साथ खड़ा हूँ ………

Sachin Mishra यह भूपेंदर सिंह द्वारा किया गया कृत्य बेहद निंदनीय और शर्मनाक है। भूपेंदर वाद-प्रतिवाद से न जीत पाओ तो मार पीट करोगे।। यशवंत भैया जैसे पत्रकार पर हमला करके तुमने यह साबित कर दिया कि तुम एक तुच्ची सोच के हो। तुमको पता होना चाहिए कि हमेशा से ही यशवंत भैया के बहुजन प्रशंसक रहे हैं। लेकिन तुमने जो किया है उसपर प्रतिक्रिया जरूर दिया जाएगा।। अब ईंट से ईंट बजेगी।। बेटा भूपेंदर अब तुम्हारे पाप का घड़ा भर चुका है। इसलिए लंगोटी संभालो।। क्या पता इस बार सरे आम नंगा कर दिया जाए।। यशवंत भैया Get well soon

शुभम त्रिपाठी निंदनीय ! आपके साहस को सलाम , वास्तव में ! खुद के दम पर पानी में रहकर पत्रकारिता के मगरमच्छों से लोहा लेने का ये जज्बा..! गुरु …. सलाम लीजिये
Manoj Kumar Mishra Yashwant Singh is darling of people. किसी भी बहुत बड़े पत्रकार से जनता में कम सम्मान नही है इनका । बेहद कायराना हरकत ! संपादक बंधुओं, पत्रकार बंधुओं प्रेस क्लब, प्रेस काउंसिल सभी को इस का संज्ञान लेकर कठोर कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए और दोषी को कठोर दंड मिलने तक इसे लगातार देखा जाना चाहिए। नहीं करोगे तो तुम सब ऐसे ही पीटते रहोगे और किसी को कोई सानुभूति नही होगी ।

Divakar Singh मन दुखी हो गया. आराम कीजिये कुछ समय, फिर बात करते हैं. आघात हो रहे हैं इसका मतलब आप कुछ अर्थपूर्ण कर रहे हैं. ऐसी गंभीर घटना आपको ज़रूर पहले से अधिक ऊर्जा के साथ उठ खड़े होने के लिए प्रेरित करेगी, ये मैं जानता हूँ.

Rajshekhar Vyas कौन हैं यह दुष्ट ?आप पोलिस और कानून का सहारा ले ,वैसे में आपकी क्षमता से सुपरिचित हूँ आप खुद सक्षम हैं

Aleeza Hasan very sad to hear and see this…who is this guy and why did he dare to do this? take legal and…….action against him and his gang.

Satya Prakash Assaulter is pathetic. Keep writing like brave journalist.They are condemned and condemnable always.

Abhishek Tripathi ये तो तय है कि हमला करने कराने वाला आपके सामने घुटने टेक चुका होता है। वो जानता है कि वैचारिक स्तर पर हरा नहीं सकता आपको, इसलिए पाषाणयुगीन तरीकों की शरण लेता है…लेकिन आपको यह बताना चाहिए कि वो किसी भी स्तर पर आपके सामने खड़ा होने लायक नहीं। मन न बढ़े इसलिए कानूनी कार्रवाई जरूरी है भैया, शठे शाठयम समाचरेत…

Anil Saumitra अत्यंत दुःखद और निंदनीय हरकत। प्रेस क्लब, पुलिस और मीडिया के मित्रों को कुछ करना चाहिए।

Ashok Verma He himself needs the same treatment….

Dhyanendra Tripathi  सच उजागर करने के खतरे तो हमेशा से रहे हैं कलमकारों ने ये जुल्मो सितम हंस के सहे है… सैल्यूट है प्यारे भाई यशवंत. आप पर फख्र है कि तमाम संघर्षों और झंझावातों के बीच ये साहस की पत्रकारिता की लौ आपने जलाये रखी है.. सिरफिरों की हरकतों का क्या लेना? आप आराम कीजिये. शीघ्र स्वस्थ होइये. गाजीपुरी लाठी की मार बहुत खतरनाक होती है. भूपेन्द्र भुप्पी को मालूम होना चाहिये..तेल पिलाई गाजीपुरी लाठी से इस सरफिरे के पिछवाड़े की मजम्मत होनी चाहिये..

Rajesh Somani Take the matter with Union and dharna with take confidence of cm Delhi than see sir but if man belongs bjp than sure we will win perhaps first our family security and your security than take action

Pandey Parmanand I express my solidarity with you. My earlier comment was incomplete.Therfore,I suggest you to lodge an FIR without losing time. Also please give the details of the untoward incident.

Shubham Tripathi ईश्वर आपको जल्दी स्वस्थ करे भाई। कुछ सही कर रहे हैं, तब ही इस तरह के हमले का शिकार हुए हैं। बाकी भूप्पी साहब जो भी हैं, मानसिक रूप से बीमार हैं। उनके खिलाफ हमें मिल कर कुछ करना होगा, ताकि उनका भी इलाज हो सके। वैसे क्या वे अपने पत्रकारिता के पेशे से हैं?

Vinod Kumar Bhardwaj बचपन मे, या स्कुल; कालेज के समय आपकों मुक्केबाजी जरुर, थौडा ढंग की सीखनी और करनी थी, कसम सें, आज वह गुन्डा, अपने घर पर पडा अपने कर्मों को रो रहा होता। हर मुक्केबाज के साथ, पंगा लने वाला, जीवन मे, कभी सही नही रह सकता है। जरुर वह भगवा गैंग का रहा होगा, किसी खबर पर, काम पर, बिलबिला रहा होगा, जी।

Shri Krishna Prasad Sir, Please lodge an F I R against assailants immediately.Don’t make a delay in registering the case with the nearest police station.

Chandra Prakash Pandey ‘क्या होगा FIR कराकर’ पता नहीं क्यों ये शब्द Yashwant Singh के नहीं लगते! FIR तो कराइये ही, उसके बाद अगर कुछ नहीं होता तो उससे उसी भाषा मे संवाद हो, जिसे वह जानता हो। वैसे ये भूपी है कौन?

Arif Beg Aarifi virdhiyo ki chaati par kitna hola bhoona hai ye uska suboot hai jo akele insan par hamla kiye hai,mard hote to yu janvaro wali hatlrkat na karte,himmat rakkhe hum sab apke sath hai.

Pramod Sharma Yashwant Singh आपको संबंधित आरोपी लोगों पर एफ़आईआर करानी चाहिए.. हम आपके साथ हैं। अगर किसी को शिकायत थी भी तो भी उसका ये तरीका गलत है।

Ghanshyam S Baghi Yashwant Singh आपको संबंधित आरोपी लोगों पर एफ़आईआर करानी चाहिए.. हम आपके साथ हैं। अगर किसी को शिकायत थी भी तो भी उसका ये तरीका गलत है। हम पत्रकार साथी इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे भाई | कुछ तो करना होगा |

Shri Krishna Prasad Sir, have no mercy on assailants whosoever be. If they are journalists, you must lodge an F I R against them.
Md Rahmatullah Very sad and unfortunate. I strongly condemn this cowardly act… Plz take care of yourself. Get well soon…
Shailesh Singh bhaiya bhut bura huaa hai lekin eska riply to karana pdega sale napunsko ko ye aap par hmla nhi hai pure bebak patrika ke lekhan par sawaliya nisan hai hum aapke sat hai

Arvind Kumar Singh पत्रकार जब आपराधिक कृत्य करे तो उसके उपर कानूनी प्रक्रिया के तहत ही कार्यवाही होनी चाहिए। इसके लिए आप को प्राथमिकी तो दर्ज करानी ही पडेगी। आगे भले ही बात समझौते पर आ जाएं। ख्याल रखिए यशवंत भाई। ऐसे कायर आगे और मिलेंगे। आगे की पत्रकारिता कई तरह की चुनौतियों से घिरी होगी।

Purushottam Asnora निरा गुण्डागर्दी, पुलिस कम्पलेंट कीजिये।निंदनीय कृत्य। पुलिस को शीघ्र गुण्डों को गिरफ्तार करना चाहिए।

Manish Thakur आप जीवट वाले आदमी हैं। पत्रकारों को पत्रकारिता के बदले कुछ और करते देख आपने उन्हें अक्सर आईना दिखाया है। खैर ये पेशा किसी पत्रकार के प्रति सम्मान रखे आपके प्रति तो रखेगा ही बेईमानो को बेईमान कहने की हिम्मत सब में नहीं देता विधाता। अब कानूनी करवाई कीजिये। तत्काल प्रभाव से

Tarun Kumar Tarun जसवंत एक चट्टानी हौसले का नाम है! बेखौफ अभिव्यक्ति का एक सफरनामा! भुप्पी जैसे चूतिये क्या रोक पाएंगे आपको! सेहत का खयाल रखिए दादा… हमारी संवेदना

Vinay G. David ऐसी घटना के विरोध में पत्रकारों को एकजुट होकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करवाना चाहिए । यशवंत भाई आप जल्दी ठीक हो जाए और उनके पूरे काले चिट्ठे का खुलासा करें

DrBipin Pandey आप पर हमला दुःखद है , ये भुप्पी कौन है जिसने ये दुस्साहस किया? हम् लोग संयुक्त रूप से उसको सबक सिखाएं

Sourabh Sachan बेहद निंदनीय और नपुंसकता से भरा कृत्य है। कानूनी कार्यवाही कीजिए। एक आर्टिकल लिखिए और हम सभी साथियों को दीजिए। एक साथ हज़ारों पोर्टल्स पर पब्लिश होगा। तब तो उसे जेल होगी

Dev Bisht जिस ब्यक्ति ने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया है वो निन्दनीय है। ऐसे असामाजिक व्यक्ति को मीडिया में रहने का अधिकार नहीं है। और बडे भाई यशवंत जी आप इस विषय में कानूनी सहारा लेते हुए इस व्यक्ति को सबक सिखाओ हम तन मन और धन से आपके साथ है।

Vikram Singh Chauhan भूपेंद्र सिंह हो या कोई भी सिंह ,उनकी हिम्मत कैसे हुई आप पर हाथ उठाने की। ऐसे लोगों को माफ़ बिलकुल मत कीजिये। एफआईआर दर्ज कीजिये।

Shailesh Tiwari अविलंब एफआईआर कराए। समाज मे ऐसे अराजक तत्वों का छुट्टा घूमना उचित नही है। उसके किये की सजा कानूनन मिलनी ही चाहिए

Hariom Garg यशवंत जी..आप पर हमला करने वाले कमीने लोग पत्रकार नहीँ भड्वे हैं !आप नामजद FIR दर्ज करवाए और कानूनी कार्यवाही करने से पीछे ना हटें !आपके हजारों प्रशंशको के साथ ही हम आपके साथ हैं !आदेश तो करिये !

Bikash K Sharma पहले प्रेस क्लब को सूचना, कुछ न हो तो पुलिस में रिपोर्ट उसपर भी कुछ न तो अपना स्टाइल अपनाकर थूर देना। शर्मनाक। किन्तु बिरादिरी का ही व्यक्ति है यह ज्यादा आश्चर्यजनक है।

Avi Dandiya आपको किसी भी तरह क़ानूनी करवाहि के लिए मदद चाइए हो तो बता दीजिएगा भाई। अपना ख़याल रखे आपके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करेंगे।

Kamal Sharma निदंनीय हरकत। यशवंत भाई आप हमेशा सही लिखते हैं इसलिए ऐसे दुशमन पैदा होते हैं। प्रेस क्‍लब क्‍या कार्रवाई करेगा, पता नहीं लेकिन पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करानी थी। अपना ख्‍याल रखिए और आज जल्‍दी ठीक हो, यही कामना है।

Sanjay Shukla Towards Infinity Very sad, culprits must be punished. Plz file fir

मोहित कृष्ण शुक्ल बहुत दुःखद बात है , ये आप पर हमला नही समूचे लोक तंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला हुवा है,बहुत ही निदनीय कृत्य है।

Hemant Jaiman Dabang  अत्यंत दुःखद और निंदनीय हरकत। अक्सर ऐसा ही होता है , जब सच आगे बढ़ता है तो झूठ और फरेब पंजे मारता है। हम आपके साथ है जब मन करे बुला लेना , 3 घंटे ज्यादा से ज्यादा दिल्ली के लिये। हर तरह से तैयार आपके लिये। लेकिन स्वाभिमान को कमजोर मत होने देना। आप ओर हम जैसे पत्रकार बस स्वाभिमान के चलते ही जिंदा है। वरना इन भ्रस्ट मीडिया कर्मियों ने कोई कसर नही छोड़ी है ये अपने काले धंधे में मिलाकर किस किस के चरण धुलाई करा देता पता नही लगता। 2 सूखी रोटी चटनी से लेकिन ईमानदारी की, स्वाभिमान की।

Rudra Mishra This is very disgusting…kya RAM RAHIM ka follower hai ye sardar…

अजित सिंह तोमर ये बेहद कायराना हरकत की है जिसने भी की है. दुःख हुआ सर यह जानकार. आप कानूनी कार्यवाही जरुर करें और अपना ख्याल रखें.

Pawan Upadhyay वैसे में हिंसक प्रवित्ति के विरुद्ध हूँ , लेकिन अगर किसी को लगता है कि यह भी एक विकल्प है तो जोर तो देखना ही पड़ेगा कि कितना है

A.k. Roy निन्दनीय और दुखःद घटना है,प्रेसक्लब कड़ी कार्यवाही करें।ऐसे लोगो कोआजीवन प्रतिबंधित करें।

Shiivaani Kulshresthhaa बहुत दुख हुआ जानकर। आप जल्दी से ठीक हो जाए और FIR करवाइए सर। यदि आप सुरक्षित नहीं है तो हम लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे।

Mahendra K. Singh Sorry to know about this! Wish you speedy recovery!

Dushayant Shaarma बहुत दुःखद और निंदनीय घटना, रिपोर्ट लिखाई या नहीं. अब कैसे हैं आप और कहाँ हैं?

Akhilesh Dwivedi पत्रकार के नाक पे हमला है नाक में दम कर दीजियेगा। छोड़िएगा मत

Ramendra Tripathi बहुत दुःखद , आपराधिक कृत्य , Criminal assault , आई पी सी की धाराओं में मुक़दमा क़ायम करायें , यशवंत भाई !!!

Tarun Kumar Tarun अपनी बिरादरी के लोग ऐसे ही होते हैं? एक तरफ आप अन्याय खिलाफ आवाज उठाते हैं, दूसरी तरफ अन्याय सहते हैं!

Upendra Prasad Sharmnaak.Press Club to action lega hi, uspar FIR bhi hona chaahiye.

Atul Chaurasia ऐसे लोग पत्रकार हो ही नहीं सकते| अगर आप मेरी किसी बात या खबर से असहमत है तो और भी तरीके है| मारपीट करना कायरो का काम है|

Singhasan Chauhan शायद यही है न्यू इंडिया की तस्वीर….. मगर उन्होंने आपके हौसले को और बुलन्द किया है … बेहद शर्मनाक और घटिया हरकत

Anuj Awasthi इस घटना की जितनी निंदा की जाय उतनी कम है, वही दो चार को ठिकाने लगा देना चाहिए था ।तभी इनकी समझ मे आ जाता ।कि एक सच्चा पत्रकार क्या कर सकता है।

Kuldeep Singh Gyani बेहद अफसोस…बेहद घृणित कार्य…पुलिस कम्प्लेन करवा दीजिए लेकिन यथा को तथा ज्ञान दिलवाने के लिए स्वयं ही तत्पर रहिये…

Madhav Krishna Get well soon bhaiya. This is just unacceptable. Civil society does not have any pace for hooliganism

Avnish Jain Please take legal opinion and should register complaint against these Goons

Lakshmikant Sharma इमानदार पत्रकारों के साथ यही होना है. मेरे भतीजे के साथ भी तीन बार ऐसा हो चुका है. एक बार जबलपुर विश्वविद्यालय के भ्रष्ट इन्जीनियर द्वारा अखबार के दफ्तर में ही धमकी. दूसरी बार खंडवा के विधायक पति द्वारा मारपीट और हरिजन ऐक्ट का दुरूपयोग. तीसरी बार तो हद…See more

Akshat Krishna Saxena ये क्या तरीक़ा हैं, और कोई बचाने वाला नही था वहाँ पर आपको, निंदनीय हैं ये घटना, आप ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही कीजिए, प्रेस क्लब कार्यवाही करता रहेगा, लेकिन अगर अभी आपने कोई ऐक्शन नही लिया तो ऐसे लोगों की हिम्मत को बल मिल जाएगा। और अगर उनकी कुटाई अभियान की आप भी तैयारी कर चुके हैं तो उसके लिए आपको अग्रिम शुभकामनायें।

Yusuf Ansari Its really shameful….i condemn…Police must take against culprit. I am with you Yashwant.

Naveen Sinha इतने गुंडे भरे पड़े हैं प्रेस में। शर्मनाक। आप जल्दी ठीक हो यसवंत भाई।कोई नही हाँथी जब चलता है तो कुत्ते तो भौंकते ही हैं

Care Naman It’s disgusting they should be punished

Vipin Singh अत्यंत दुःखद और निंदनीय हरकत। प्रेस क्लब, पुलिस और मीडिया के मित्रों को कुछ करना चाहिए।

Shwetank Ratnamber Bhai Thanks God. Aap safe ho. Jab Kahoge Jaisa chahoge vaise badla liya jayega

Ved Prakash Singh पत्रकारिता पर हमला है। शुभचिंतकों की फौज आपके पीछे है। आप जितना समझते हैं उससे कई गुना अधिक शुभचिंतक आपके हैं। कुछ आपके साथ खड़ा नजर आयेंगे, कुछ पर्दे के पीछे से मदद करेंगे।

Amit Kumar Bajpai कमजोर लोग हाथ उठाते हैं… फिलहाल सेहत पर ध्यान दें और जल्द चंगे हों… भूप्पी का भोंपू बाद में बजाएंगे..

Umesh Srivastava Socialist इस समय तबीयत कैसी है जीवन दर्द का नाम है इस दर्द से भी आप ऊपर जाएंगे अब आगे के दर्द के बारे में सोचना है कि आगे किस तरह का दर्द होने वाला है भगवान आपको शक्ति दे हर दर्द को सहने का आप जो भी करेंगे अच्छा ही करेंगे

चैतन्य घनश्याम चन्दन बेहद निंदनीय कृत्य। जिसने भी यह किया है या करवाया है वह बख्शा नहीं जाना चाहिए। आपकी बहादुरी को सलाम।

Satyanarayan Verma Sameer निंदनीय, क्या एक्शन ले रहे हैं आप? मेरी कोई हेल्प लगे तो ज़रूर बताना।

Ritesh Raj Sir aap thik hai sir f. I. R. Jarur hona chahiye sir vo log ko saja milni chahiye sir

Ajai Kumar अत्यंत दुःखद, निन्दनीय कृत्य, कौन है ये लोग? दिल्ली पुलिस में रिपोर्ट करें। हम सब आपके साथ है। इन गुंडों से पूरी ताकत के साथ निपटना है।

Rajesh Agrawal घोर निंदनीय जिनके पास जवाब देने के लिए तर्क नहीं होते हैं वह ऐसा ही दुष्कृत्य करते हैं. हमला करने वालों को कानून के हवाले करें और आप अपने अभियान को ज्यादा मजबूती से उठाएं साहस आपके खून में है डरपोक से तो आप कभी नहीं डरने वाले.

Rajeev Gupta शर्मनाक और निंदनीय है। अगर किसी से किसी को शिकायत है भी तो कानून हाथ में लेना अपने आप में अपराध है। मुक़दमे की कार्र्वाई होनी चाहिए।

Chaturved Arvind बहुत बुरा लग रहा है, यह गुंडई करने वाला कोई भी हो- है असामाजिक तत्व। इसके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई कीजिए। आपके साथ हूं।

Mohd Haroon Siddiqui शायद यही है न्यू इंडिया की तस्वीर …………….. मगर उन्होंने आपके हौसले को और बुलन्द किया है … बेहद शर्मनाक और घटिया हरकत
ऋतुपर्ण दवे दुःखद, निन्दनीय,…सभ्य समाज के लिए पीड़ादायक असभ्यता….आपके साथ थे, हैं और रहेंगे…..सच्चाई ज़िन्दाबाद थी, है और रहेगी………अपना ध्यान रखें और मिशन मोड को कामियाब करें…..जल्द स्वस्थ हों यही प्रभु से कामना है….

Rahul Amrit Raj जिन लोगों की पत्रकारिता की दुकान चलती है उन्हें तो bhadas से तकलीफ होती है……घटना की घोर निंदा होनी चाहिए

Sunit Nigam यशवंत जी, पहले आपके लिए स्वास्थ्य लाभ जरूरी है, वो लें। आप जल्द स्वस्थ हों, यह ईश्वर से दुआ है। फिट होते ही पहले जैसी बहादुरों वाली ही बात करोगे, ऐसा हम सभी आपके चहेतों को विश्वास है.. .. टेक केयर

Prem Singh भाई बताओ कहाँ मिलेगा यह भूपेन्द्र सिंह भूप्पी, अभी साले के दिमाग सही किये देते है।

Mahesh Chandra अत्यंत दुःखद और निंदनीय हरकत। प्रेस क्लब, पुलिस और मीडिया के मित्रों को कुछ करना चाहिए।

Sushil Khare दुःखद एवं घोर निंदनीय… पुलिस मे रपट जरूर लिखवाए, अन्यथा ऐसे में तो ये लोग निरंकुश हो जाएंगे…..

Sheshmani Shukla खबर पर नाराज तो लोग होते रहते हैं बाबा, इस तरह इजहार कोई करे यह तो ठीक नहीं….

Sanjay Rathee This is very unfortunate and condemable.

Atul Porwal कलम के लोग जब जवाब देने के लिए कुछ और रास्ता अख्तियार करते हैं तो वह नितांत निंदनीय है. ऐसे कुकृत्य पर कार्रवाई अपेक्षित है

Vipin Dhuliya Behad sharmnak. Jald se Jald police action hona chahie.

Abhinandan Mishra Do register a police complaint Yashwant Singh this cannot be ignored.

Parvez Ahmed भुप्पी को छोड़िएगा नहीं।यह कोई ग़ुंडा है या पत्रकार….वैसे दोनों ही हो सकता है।अपना ख़्याल रखें।

Amitabh Agnihotri Police must take immediate action.

Samar Anarya कौन है ये भुप्पी? कहाँ मिलेगा? बाकी एफआईआर तो करवाइये ही यशवंत भाई!

Vikas Mishra स्वामी कब और कैसे हो गया..? केस दर्ज करवाए कि नहीं।

Amitabh Gunjan अत्यंत दुःखद और निंदनीय हरकत। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

Arun Khare दुखद और निंदनीय । एफआईआर दर्ज जरूर करायें । लोगों को इस व्यक्ति का पूरा परिचय भी दें ।

Kamal Kumar Singh दुबारा चलिए,अबकी कूट के आएंगे साले को

Aditya Singh Bhardwaj  अरे। कुशल मंगल रहिये।। कौन है ये भुप्पी, कानूनन कार्यवाही कीजिए भइया

DrRakesh Pathak ओह कौन है ये भुप्पी…आपसे किस बात पर विवाद है..? अपना ध्यान रखें।

Arvind Mohan Kaun hai Bhippi. Kaise theek hoga. Tum hausala rakho.

K Vikram Rao Bahut hi nindanerya hai. Police action quick hona chahiye

Sarvesh Yadav FIR जरूर करवाइए। भले पुलिस पर कोई एक्शन लेने का दबाव न बनाइये पर FIR जरूरी है।

रवि कुमार राठौर दुखद घटना FIR कराये अपने साथी है तो क्या हुआ जो अपने होते है वह वार नही करते।

Haresh Kumar अत्यंत दुखद और निंदनीय घटना।अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

Manvinder Bhimber अरे यशवंत… पूरी बात तो कहो हुआ क्या… किसने किया

Santosh Singh FIR जरूर करवाएं

मंगरूआ उवाच dhone ki taiyari karen biradar—batayen kab ana hai

Rai Sanjay दुःखद आप हैं कहाँ ? और कौन है ये बन्दा

Rj Shalini Singh बड़ी चोट लग गई भइया।इस तरह मारा है आपको ससुरा मरेगा

Dayanand Pandey ओह ! यह तो हद्द हो गई !

Rupesh Kumar Singh ईट का जवाब पत्थर से देना होगा

Anoop Hemkar अत्यंत दुःखद । बेहद शर्मनाक

Jaleshwar Upadhyay FIR तो जरूर कराइए। यह सरासर गुंडई है।

Himmat Singh भुप्पी का बायोडाटा निकालिये.

Krishna Kalpit निंदनीय और कायराना ।

Virendra Rai निहायत घटिया काम हुआ है। डरपोक कहीं के

Manoj Upadhyay अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय

Harsh Vardhan Tripathi FIR कराइए

Payal Chakravarty Sir FIR toh kara hi do

पीयूष ब्रह्माधार मिश्र हद हो गयी। छोड़िएगा नहीं।

Shweta R Rashmi यसवंत भाई fir करवाये या नहीं ,मैं आपके साथ हु इस लड़ाई में आगे बढ़िये।

Ajay Mishra कभी कभी हमला करने वाले झूठ भी बोलते हैं ताकि शक दूसरे पर जाए ! ये भी जांच का बिंदु है

Ravi Batra Arrey very sad … take care and …. ???

Rajeev Mishra बहुत ही निंदनीय कार्य किया जिसने भी किया है

Sanjay Sharma हम आपके साथ है .. अपना ध्यान रखिये और क़ानूनी कार्यवाही कीजिये .

Rahul Singh यह दुखथ और शर्मनाक है। आप खयाल रखिये अपना और आगे की लडझाई में हम क्या कर सकते हैं बतायें।

Nadim S. Akhter बेहद दुखद। आप अपना ख्याल रखिए। बाकी कानूनी कार्रवाई ज़रूर कीजिएगा।

Vinod Bhardwaj नहीं यशवन्त भाई , इन कायर हमलावरों को ऐसे मत छोड़ना । इसका सन्देश अच्छा नहीं जाएगा !

Vinay Maurya Sinner अत्यंत दुखद और नींदनीय हमलवारों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए भइया आपने रिपोर्ट दर्ज कराया कि नही

Rajesh Vajpayee कौन है मादर जात यह!उतार देते पीतल सालो के जितनी भी माउजर में होती तब भले ही उसके बाद यह दशा होती।

Abhishek Sharma उन सालों को करारा जवाब मिलेगा दादा

Jha Nisha Sir ap security guard rakhiye ab

DrMandhata Singh एफ आई आर कराइए और उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रेस क्लब पर ही धरना अनशन किया जाना चाहिए।

Satbir Saini आज जिन्होंने सारा मीडिया ख़रीद लिया, कल वो कहा करते थे कि मीडिया बिकाऊ है..

Yogendra Singh Chhonkar बहुत कायरतापूर्ण हरकत। है कौन ये भुप्पी… आपने क्यों नहीं दिया ससुरे के एक कनटोप धर के

Sanjaya Kumar Singh शर्मनाक। निन्दनीय। पत्रकार भी गुंडों की तरह व्यवहार करने लगे तो काहे के पत्रकार?

Swapnil Kumar Pandey कौन है भैया ये भूप्पी ???? बहुत ही दुख़द घटना है ,कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए ।

Ashutosh Misra एक ऐसा संगठन हो जो पत्रकारों की समस्या हल करे मानसिक और भौतिक समस्याओं को हल करे न कि दुकान चलाये।

Jagannath Sharma अत्यंत दुखद और निंदनीय कृत्य है ये… कामना करता हूं कि आप जल्द स्वस्थ हो जाए

Hareprakash Upadhyay हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है। यशवंत भाई, साथ समझें।

Mahendra Mishra ये तो बहुत निन्दनीय घटना है। कौन है ये भुप्पी? एफआईआर हुआ? दिन में बात करता हूं.

Abhinav Shankar अरे ये क्या हुआ !! मुझे नही पता कि ये गुप्पी कौन है पर जो भी है उसे अंजाम भुगतना चाहिए इसका!

Manish Srivastava अरे। यशवंत भाई। वाकई शर्मनाक। आपको साईं बाबा जल्द स्वास्थ्य लाभ दे

Shri Krishna ये तो बहुत ही निर्लज्ज और गिरे हुए पत्रकार दिख रहे हैं .FIR कार्वाइये

आशीष सागर कौन थे बड़े भाई जी ? नितांत दुखद घटना सभी को एकजुट होना आवश्यक है

Sheebu Nigam अत्यंत दुःखद आपको तुंरत कार्यवाही करनी चहिये हम सब आपके साथ है ।

Abdul Noor Shibli Bhai yah kon hai. qanooni action bhi lijiye. afsosnak

Shambhunath Shukla ये है कौन? आप जल्द स्वस्थ हो जाएँ।

दिनेशराय द्विवेदी एफआईआर कराइए, जरूरत हो तो न्यायालय में परिवाद भी करिए।

Amit Mishra कायराना, इंसाफ करो,याचना नहीं अब रण होगा युद्ध महा भीषण होगा

Satyendra PS ये क्या है? कार्रवाई करें आगे क़ी

Prateek Chaudhary report darz krwayen bhaiya . chorna mat main aapke sath hun

Ziaur Rahman भूपेंद्र सिंह भुप्पी का नंबर दीजिये । इसका कुत्ता बनाया जाएगा

Manoj Rai Dhoopchandi दुःखद एवं निंदनीय घटना

Kamal Kumar Singh ये कब हुआ ? अकेले थे क्या ? साथ कोई नही था ?

Shrinarayan Tiwari कायर होगा वो जो कलम के सिपाही पर हमला किया

Vaidika Gupta अत्यंत दुखद और नींदनीय! दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए

Ghanshyam Dubey कमजोर ही हमला करते हैं, क्योंकि वे कायर- जाहिल और घटिया होते हैं !!

Rider Rakesh अत्यंत दुखद और निंदनीय! दोषियों पर मुकम्मल कार्रवाई हो।

Golesh Swami कायराना कृत्य। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

Dinesh Sharma अत्यंत दुखद और निंदनीय घटना।अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

Sidhant Suchit नाक पे हमला एटेम्पट टू मर्डर में आता है

अजित वडनेरकर बेहद दुखद। सबसे पहले स्वस्थ हों।

Ashok Wankhade Yashvant Bhai. Take care. Take legal action

Anehas Shashwat Logon ne sahi kaha hai pahle maaro usko

Vishnu Rajgadia भोगेगा, जो भी होगा

Sanjay Kumar Agarwal aap k jaldi swasthy hone ki ishwar se prarthna karta hu

देवेन्द्र नाथ तिवारी कौन रहल हऽ भाई जी, आपन ख्याल राखीं। एफआईआर होखे।

Nitin Gupta बेहद निंदनीय कृत्य । आप कार्यवाही कीजिये । हम सब आपके साथ हैं ।

Vijay Yadav जब व्यक्ति के विचार खत्म हो जाते हैं तब वह हथियारों से लड़ता है.

Kumar Shashank अत्यंत दुखद और निंदनीय घटना।अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

Praveen Kumar Khariwal भौपू बज जाएगा अब उसका

Atulya Astavakra बहुत ही दुखद, शर्मनाक घटना।

Syed Shahroz Quamar दलाल होगा मारने वाला

Jitendra K Choubey अपन भी पीटेंगे बताओ कब का प्लान बनायें ?

Ramesh Kumar Singh अत्यंत दुखद भईया ,पुलिसिया कार्यवाही तो तुरन्त कीजिये औऱ बाकि भी

Sadique Zaman दुखद। कौन है ये भुप्पी, इसको कुप्पी लगाना जरूर भाई।

Padampati Sharma ये कमीना है क्या चीज

Ram Gayas ओह्ह । आप कारवाई अवश्य कीजियेगा उसके ऊपर

Abhishek Tiwari Cartoonist यशवंत भाई , कानून का सहारा लें। हम सब आपके साथ हैं

Sanjeev Parihar करबो लडबो मरबो …..डटे रहो वीर

Santosh Agarwal ये तो बहुत गलत है भैया उनपर क्या कार्रवाई हो रही है प्रशाशन क्या कर रहा है ।

Avanindr Singh Aman खिसियानी बिलईया खंबा नोचे…

शुक्ल प्रशांत खाल खिंचवा दीजिए…हरामखोरों की…!!

संजीव सिन्हा भुप्पी की शर्मनाक हरकत! उसे कड़ी सजा मिले।

Manoj Bhawuk अविलंब कानूनी कार्रवाई शुरू करीं। फेर दोसर उपाय होई।

Mahesh Singh FIR turant hona chahie baki chije hoti rahegi

Lal Singh पिटना तो पत्रकारों की छठी मे रखा है बाकी मौका मिले तो छोडिएगा नही

Pankaj Sharma Police must take immediate action.

Sachin Jha Shekhar दुःखद, निंदनीय,असहनीय घटना

एस.पी. सिंह कमज़ोर ओर चोर ही ऐसी घटिया नर्मदगी घटना को अंजाम दे सकते हसीन।

Vivek Dutt Mathuria बहुत गलत हुआ है ! दुखद

Pradeep Phathak बहुत शर्मनाक दर्दनाक। कड़ी निदा है इस पैशाचिक आचरण की।।

Dilip Clerk क्या हुआ बड़े भाई हम सब आपके साथ है

Vinay Pandey बहुत बुरा हुआ सर हम आपके साथ हैं

Raj Mishra बेवकूफ है जो सोचते है कि इससे हिम्मत टूट जाएगी

Sumit Kumar Singh भुप्पी की कुप्पी भर दो भैया

Manoj Kumar अत्यंत निंदनीय। पुलिस क्या कर रही है।

Deepak Singh fir कराये हरामखोर पर, या ठीक होने पर उस की भी ठुकाई ।

वेद प्रकाश पाठक गोरखपुर शर्मनाक और निंदनीय। आपको एक्शन लेना चाहिये सर।

Deshpal Singh Panwar निंदनीय,अपने स्वास्थय का ध्यान रखिए…

Tr Pawan Dubey शर्मनाक, क्या अराजकता है?

Shailendra Kumar Nimbalkar Bilkul Fir ho mlc bhi karwa le

Prashant M Kumar कायरों का काम है ये

Imran Khan भैया fir कराओ, और ये कौन है

Ismail Lahari hamari aavaz yashvant ke sath he.

Aman Singh Chauhan सब आपकी कलम की ताक़त है सर्… Get well soon

Girijesh Kumar छोड़ना तो नहीं चाहिए उसको यशवंत भाई

Rajendra K. Gautam बहुत शर्मनाक घटना, दोषियों के खिलाफ सख्त करवाई हो।

Deepak Parashar ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही होनी जरूरी है

Dilip Motwani इस पोस्ट को शेयर कर वायरल कर दो, जरूर कार्रवाई होगी।

Gaurav Kumar kya ho gya sirji bhut bura ho gya h kya kr diya

Vivek Singh लिखने से ही उसकी जली है… तो और लिखिए… लिख लिख के मारिये…

Ashok Anurag शर्मनाक और दुःखद, FIR तो करवा ही देते

Anup Kr Awasthi पता करके मारो साले को

Ashutosh Dwivedi शर्मनाक, बेहद दुःखद। कायर लोग हैं।

Sachin Kumar Jain ओह। यह तो गलत और आपराधिक है।

Aryan Kothiyal कलम की ताकत से घबरा गया लगता है कोई ।

Tariq Anwar Siddiqui सर अकेले मत रहा करो

Irshadul Haque एफआईआर कीजिए और कलम की धार को कुंद ना होने दीजिए

Rahul Chouksey सबक से नज़ीर कायम कीजियेगा। हम साथ हैं।

Narendra M Chaturvedi अत्यंत दुख़द आप हो कहा यसवंत भाई

Ajay Singh मार का बदला मार बस

Hemant Shukla प्रियवर, मजबूती से रहिए ।

Gyanvardhan Mishra बहुत ही दुखद और निंदनीय।

Ravindra Tripathy दुखद। पुलिस में रिपोर्ट की?

Subhash Gupta बहुत दुखद और शर्मनाक हमला .

Hitesh Tiwari उसके गुर्दे में क्या तकलीफ हो गयी जो ये काम कर दिया

Manish Kumar Soni Are , khairiyat to hai

Pankaj Mishra बहुत ही गंदा काम किया

Golu Maddheshiya सर हमला एक पत्रकार करे या गुंडा अपराधी ही माना जायेगा एफ आई आर करे

Suresh Mahraj निंदनीय है, हम आपके साथ है, पुलिस कार्रवाई पर जोर दीजिए

Farhan Quraishi FIR जरूर करवाइए

Ramendra Kumar Sinha निंदनीय। कार्रवाई होनी चाहिए हमलावरों के खिलाफ

Chandan Mishra दुखद है। जाने क्या होगा इस समाज का।

Deepak Kr Chauhan बहुत निंदनीय है ये आप कानून का सहारा लो

Sarvesh Kumar Singh निंदनीय घटना, हमलावर के खिलाफ कार्रवाई हो

Anand Prakash पुलिस रिपोर्ट तो कीजिए पहले

Rajaram Tripathi क्या करना है बोलिए,, मैं आ रहा हूं,,,, भाई Yashwant Singh ji

Varun Singh एक बार इस भुप्पी को छत्तीसगढ़ भेज दो भैया इससे भी बड़ा जवाब मिलेगा

चन्द्रहाश कुमार शर्मा पहले भूपेंद्र सिंह की आप भी जमकर धुलाई कीजिये, फिर देखा जाएगा

संतोष उपाध्याय मज़बूती मिली भाई । मिलता हूँ जल्दी ही Vikas भईया के साथ । भईया मिलवाइये । कुछ ज़रूरी चीज़ें बताना है यशवंत भाई साहब को।

Furqan Ghazi बहुत गलत हुआ .दोस्त फेसबूक पे सब हमदर्दी दिखायेंगे .कांधे से कांधा मिलाकर कोई साथ नही देगा .अपनी लडाई खुद लडनी होगी .

Syed Quasim बिरादरी के नंगे गंदे लोगो को पर भड़ास आप कलाम से निकलते है मगर कलम का खुद को कहने वाले कांड कर दें तो कार्यवाही बनती है

Markandey Pandey एफआईआर कराइये नामजद। धरना प्रदर्शन अथवा उसको पकड़ कर कूटना हो तो बताइए मैं सहयोग करूँगा।

Mitrapal Singh Yadav पत्रकार को पीटना या पिट जाना कोई बड़ी बात नहीं है। जोखिम भरे सच्चाई के सफर कोई दोस्त नहीं सब दुश्मन की निगाह से देखते हैं। चाहे पुलिस हो प्रशासन ।नेता या व्यापारी। पत्रकार गुंडा नहीं होता इसलिए वह अपनी सुरक्षा की कभी चिंता नहीं करता। ऐसे अगर कोई अचानक हमला कर दे तो संभलना मुश्किल ही होगा

Harish Siyol Choudhary शर्मनाक हरकत. शायद आपकी द्वारा बताई जा रही सच्चाई उन चप्पल चाट लोगों को बर्दाश्त नहीं रही हैं.

Om Prakash Pathak ओह। दुखद और निंदनीय। वो क्या सोचता है फिर भी रूकेंगे। ऐसी घटनाओं से और मजबूत होंगे। आप जल्द स्वस्थ्य हों।

Insaf Qureshi बड़े शर्म की बात है कि एक प्रकार को प्रेसक्लब के गेट पर पीट दिया जहां पे हमे सुरक्षा मिलने का भरोसा मिलता है वो ही जगह पत्रकारों के लिये असुरक्षित हो गई खेर घबराने की बात नही पूरे देश के पत्रकार आपके साथ है। ये बात तो तय है की आपकी खबरों मे दम रहती होगी तभी तो ये बुज़दिल आप पर हमले जैसा कायराना काम कर गए

Shivam Soni महोदय जिसने भी किस कृत्य को किया है सीधे सीधे लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ की गरिमा को ठेस पहुँचाही है। उसे दंड अवश्य मिलना चाहिए है।

Yugal Sharma जरा सा विरोध क्या किया, सच सच क्या कह दिया, तमाम गुंडे मेरी गली के एक हो गए?

पटेल अभिषेक चौधरी ऐसी घटना के विरोध में भांड मीडिया से अलग सोच वाले पत्रकारों को एकजुट होकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करवाना चाहिए । यशवंत भाई आप जल्दी ठीक हो जाए और उनके पूरे काले चिट्ठे का खुलासा करें,सच परेशान हो सकता है किंतु दबेगा नहि

Murari Lal Sharma Deeply Condem the act. Law will take care of the culprit. God bless you

Rajesh K Singh बहुत दुखद! पत्रकारिता पे हमला प्रजातंत्र पे हमला है। अति निंदनीय। Get well soon.

Vitthal Garg FIR जरूर करवाइए। भले पुलिस पर कोई एक्शन लेने का दबाव न बनाइये पर FIR जरूरी है।

Amitabh Bhushan क्या ये पहले आजतक फिर महुआ में रहा, चंडीगढ़ से दिल्ली वाला कमीना है क्या

Saquib Ahmad बिरादरी के चक्कर में समाज ने बड़े लुच्चो को पैदा किया है यशवंत भाई।

Ajai Kumar अरे यशवंत भाई, -“मर नही सकता है दुश्मन तीर और तलवार से, गर चाहते हो मारना उसको, मार दो एहसान से।” आपने तो उन्हें मार कर दफना भी दिया। आपकी दरियादिली को सलाम।

Mafatlal Agrawal : क्या बात… मजबूत लोगों की दमदार बातें… मैंने भी आपकी तरह अनेक बार गुंडों के हमलों का सामना कर उन्हें माफ़ किया है। उनका बुरी तरह अंत हुआ है।

Dev Bisht भ्राता श्री आप महान विचार धारा वाले ब्यक्ति है इसलिए आप उनको माफ भी कर देंगे। परन्तु एक बार भुप्पी से हमारी मुलाकात करवा देंगे तो कुक्का लात का मजा ही कुछ और रहेगा।

Anil Jain यार यशवंत तुम किस मिट्टी के बने हो! Love

Vivek Dutt Mathuria वाह! बहुत सही कहा आपने ….यही हिन्दुस्तानियत है! सारे जहां से अच्छा भडासी बाबा हमारा ..हमारा

Aditya Singh Bhardwaj ज़िन्दगी का ये भी दिन ज़िंदाबाद। ज़िन्दगी का वो भी दिन मार्च ऑन।

Atulya Astavakra आप महान हो, ठाकुर साहब ।।।

Manvinder Bhimber यशवंत, ईशवर आपके साथ हैं।

Umesh Srivastava Socialist आप आंतरिक रुप से काफी मजबूत हो चुके हैं। भगवान आपको और शक्ति दे।

Aditya Singh Bhardwaj वाह। प्रकृति न्याय करेगी।  ज़िंदाबाद

शुभम त्रिपाठी सनकी हैं भड़ास बाबा

Anehas Shashwat Bada dil dikhaya tumne,sukhi raho

Ziaur Rahman यशवंत भैया जिंदाबाद

Dev Nath माफी के काबिल नहीं हैं वे

Rajesh Somani Big heart

Harshit Harsh Shukla भाई जवाब काफ़ी बेहतर है. बहुत कुछ सिखा दिया आपने

Dheeraj Tagra साथ हैं सर

Kamal Sharma जिंदा आदमी आप ही है।

Ram Kinkar Singh इसी जज्बे के कारण तो आप हम सबके अजीज हैं

Pratah Sandesh Best of Luck ! God bless you

Sampurnanand Dubey prakriti ke nyay par bharosa rakhen nyay hoga

Ram Dayal Rajpurohit Waah sab dil ho to aap jaisa

उपरोक्त सारे कमेंट्स यशवंत द्वारा खुद के उपर किए गए हमले को लेकर एफबी वॉल पर लिखी गई दो पोस्ट्स पर आए हैं.

मूल खबर….

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Comments on “यशवंत पर हमले का मामला : अब तो प्रेस क्लब आफ इंडिया में ही पत्रकार सुरक्षित नहीं!

  • प्रिय यशवंत जी,

    आप पर हमला, गौरी लंकेश की हत्या, यह आजकल क्या हो रहा है हमारे देश में ।

    क्या जीवन में पैसा या सत्ता ही सब कुछ है?

    जिन अपराधी तत्व के लोगों ने आप जैसे स्पष्टवादी, निर्भीक और निडर को मारा, उस सोच को बहुत बड़ी लानत है ।

    शीघ्र स्वास्थ्य लाभ कर दोगुनी ऊर्जा के साथ इन की बैंड बजाओ, सब आपके साथ हैं।

    Take good care of yourself.

    Big Salute to your courage and
    Big Thanks to जय राम जी की for everything.

    आप सदा सलामत रहें..
    ऐसे ही हमेशा मुस्कुराते रहें ।

    प्रवेश

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *