राष्ट्रीय टेलीविजन न्यूज चैनलों के संपादकों के संगठन ब्राडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन ने आपात बैठक बुलाई है. इंडिया एलायंस द्वारा कई चैनलों के एंकरों के बायकाट के मुद्दे को देखते हुए ये बैठक बुलाई गई है.

बीईए के प्रेसीडेंट और टीवी टुडे समूह के ग्रुप न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद ने एक मेल भेजकर बीईए के सभी सदस्यों को सूचित किया है. ये आपात बैठक फिल्म सिटी नोएडा में इंडिया टुडे कांप्लेक्स में दिन में दो बजे से आयोजित होगी.
ज्ञात हो कि कोविड के चलते बीईए की जनरल बाडी मीटिंग्स का सिलसिला थम-सा गया था. अब एंकर बायकाट मुद्दे के कारण फिर से इन बैठकों की शुरुआत हो रही है. इस बैठक में बीईए की नई एक्जीक्यूटिव कमेटी के इलेक्शन का एजेंडा भी है.