होशंगाबाद : भास्कर के एक रिपोर्टर की हरकतों से तंग आकर जिला चिकित्सालय हौशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की नर्सों ने प्रदेश के प्रमुख सचिव से इंसाफ की गुहार लगाई है। सचिव ने आरोप का संज्ञान लेते हुए जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
आरोपी रिपोर्टर अमित शर्मा
जिला अस्पताल की नर्सों ने आरोप लगाया है कि रिपोर्टर अमित शर्मा की हरकतों से वे तंग आ चुकी हैं। वह उनकी हरकतों पर ऐतराज जताती हैं तो वह उनका ट्रांसफर करा देने और अखबार में नाम सहित खबर छाप देने की उन्हें धमकी देता है। भयभीत नर्सों ने पूरे मामले की शिकायत पहले दैनिक भास्कर के संपादक, फिर जिले के कलक्टर से की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इसके बाद उन्होंने भोपाल पहुंच कर मुख्य सचिव को आपबीती सुनाई।
बताया गया है कि मुख्य सचिव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रमुख सचिव प्रवीर कृष्ण को मामले की छानबीन कर वैधानिक कार्रवाई की हिदायत दी है। उधर, नर्सों ने चेतावनी दी है कि शीघ्र कार्रवाई न हुई तो वे आंदोलन करेंगी।
Comments on “भास्कर के रिपोर्टर की शासन से शिकायत”
bhadas par bhadas nurse kaam chod kar sub kuch karna chahati hai. Amit bhai jarur tum ne in kaam choro ko jam kar bajaya hoga.
Result zero aayega pehle sarkaar k aadhikari bhi kaam dekhe. Shikayat kyo huii hai yeh bhi dekhe