हिण्डौन सिटी : हिंडौन के इतिहास के साथ डॉ भीमराव अंबेडकर की जीवनी से प्रेरित भीम रत्न मासिक पत्रिका का पंचायत समिति सभागार में रविवार को विमोचन समारोह आयोजित हुआ। इसमें जनप्रतिनिधियों सहित कई राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

भीम रत्न पत्रिका के मुद्रक व प्रकाशक ओमप्रकाश सुमन व सम्पादक रिंकू कुमार जाटव हैं। पत्रिका में डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा सामाजिक व धार्मिक योगदान पर विवेचनाओं के साथ छुआछूत व सामाजिक कुरीतियों को मिटाने में दिए गए योगदान का उल्लेख किया गया है।
मंच संचालन शिक्षाविद देवी सहाय शर्मा ने किया। इस अवसर पर विधायक भरोसीलाल जाटव, सभापति बृजेश जाटव, एडिशनल एसपी राकेश बैरवा, सूरौठ तहसीलदार गजानन मीना, विकास अधिकारी लाखन सिंह कुंन्तल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र गुप्ता, बीसीएमओ डॉ दीपक चौधरी, डॉ नंद मोहन सुमन, डॉ प्रेमसिंह गोगा, व्याख्याता अनीता मीना, भाजपा शहर अध्यक्ष अनिल गोयल, वीरसिंह जाटव, पूर्व उपसभापति नफीस अहमद आदि मौजूद रहे।