अश्विनी कुमार श्रीवास्तव-
राहुल गांधी ने अदानी के मुद्दे पर सड़क से लेकर संसद तक इतना हंगामा लगातार काटा लेकिन प्रधानमंत्री मोदी अदानी मुद्दे पर एक शब्द न तो बोले और न ही जेपीसी की मांग मानी।
इधर यूपी में अखिलेश यादव एक अलग ही मुद्दे पर आंदोलन करने पर आमादा हैं… वह है सारस का मुद्दा। यह मुद्दा अखिलेश को इतना बड़ा लग रहा है कि इस पर दुनियाभर के पक्षी प्रेमियों के साथ मिलकर आंदोलन करने की चेतावनी भी अखिलेश ने दे दी है।

उधर, ममता बनर्जी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के फेमस डायलॉग “तुमसे न हो पाएगा” जैसे ताने राहुल गांधी के लिए मार रही हैं जबकि जिस अदानी के मुद्दे पर मोदी की बोलती फिलहाल राहुल ने बंद कर रखी है, उस पर किसी विपक्षी सूरमा की आवाज कुछ खास सुनाई नहीं दे रही।
नरेंद्र मोदी सचमुच नसीब वाले हैं, जो उन्हें ऐसा बिखरा हुआ और कमजोर विपक्ष मिला है। इसके बाद भी अगर उनकी सीटें लोकसभा में 400 से कम आती हैं तो इसे चमत्कार ही माना जाएगा।