
बरेली । भारतीय पत्रकारिता संस्थान एवं मानव सेवा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में पत्रकारिता दिवस पर स्व. सुरेन्द्र बहादुर सिन्हा एवं शांन्ति सिन्हा स्मृति में भारतीय पत्रकारिता संस्थान के 40वें वार्षिकोत्सव पर “विविध संवाद” पत्रिका के पत्रकारिता विशेषांक एवं निर्भय सक्सेना की “कलम बरेली की=3” का विमोचन मुख्य अतिथि डॉ. उमेश गौतम, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. वसीम बरेलवी, संस्थान के अध्यक्ष प्रो. एन. एल. शर्मा, क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, सी. ए. राजेन विद्यार्थी, वरिष्ठ पत्रकार पवन सक्सेना एवं एवं साहित्यकारों ने किया। इस अवसर पर दिल्ली के संसद टी. वी. न्यूज के एंकर वरिष्ठ पत्रकार मनोज वर्मा, लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार अनिल के. अंकुर को 25वें स्व. सुरेन्द्र बहादुर सिन्हा स्मृति पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया गया। विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन रोटरी भवन में हुआ जिसमे बदायूं की वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. शुभ्रा माहेश्वरी को भी 14वां शांति सिन्हा स्मृति सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम में बरेली नगर के पत्रकार सुनील सक्सेना, पूनम भारत, कुबेर सुमन, विवेक मिश्रा, विजय शर्मा, संजीव गंभीर, राकेश शुक्ला, गगन शर्मा, देवेन्द्र कुमार, कौशिक टंडन, आकाश सक्सेना, सचिन श्याम भारतीय, वीरेन्द्र अटल, शरद मौर्या, कौशिक टंडन, दुष्येन्द्र सिंह, अमित कश्यप, राजेश शर्मा, करुणा निधि गुडविन मसीह, मो. समी सहित अनेक पत्रकारों को सम्मानित किया गया। सभासद संजीव रस्तोगी मुक्की एवं जय प्रकाश राजपूत को भी सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप हार, शॉल, प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिन्ह, पटका समारोह के अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया।
पत्रकारिता के सामाजिक सरोकार विषय पर बोलते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष वसीम बरेलवी ने कहा कि अब भी पत्रकारिता सामाजिक दायित्वों को पूरा कर रही है। मनोज वर्मा ने भी अपने उदगार में आज की पत्रकारिता की दिशा पर चिंता जताई। वरिष्ठ पत्रकार पवन सक्सेना ने कहा कि पत्रकारिता के सामाजिक सरोकार को जिंदा रखने के लिए समाज का सहयोग भी अपेक्षित है। बरेली के महापौर निर्वाचित होने पर डॉ. उमेश गौतम और रोटरी गवर्नर बनने पर सी. ए. राजेन विद्यार्थी का पगड़ी, हार, शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। क्लब में सुनील कुमार शर्मा, संजय रस्तोगी, राहुल शर्मा और आशा शुक्ला को पिन लगाकर विधिवत क्लब की सदस्यता दिलाई गई। क्लब के सदस्यों के पुत्र-पुत्रियों के सर्वोच्च अंक आने पर मुख्य अतिथि डॉ. उमेश गौतम ने सम्मानित किया। जिसमें प्रियांशी जौहरी, अक्षत मेहरोत्रा, श्रीमन भटनागर और युवराज चिराग हैं। जिनको पटका और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इससे पहले समारोह का प्रारंभ दीप प्रज्जवलित करके अतिथियों द्वारा किया गया। मां शारदे की वंदना रीता सक्सेना ने की। वंदेमातरम् श्रीमती शकुन सक्सेना, कल्पना सक्सेना, रश्मि उपाध्याय ने किया। क्लब का आव्हान गीत मुकेश कुमार सक्सेना ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मशूहर शायर प्रो. वसीम बरेलवी ने की। कार्यक्रम संयोजक निर्भय सक्सेना एवम मंच का संचालन क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया। सभी का आभार प्रो. एन. एल. शर्मा ने व्यक्त किया। इं. डी.डी. शर्मा, अभय सिंह भटनागर, चित्रा जौहरी, डॉ. निशि जौहरी, शालिनी विद्यार्थी, शशि बाला वर्मा, सीमा वर्मा, सुधीर मोहन, मीरा मोहन, डॉ. रीति खरे, प्रीति खरे, डा. अनिमेष मोहन, साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा, श्रीमती सत्या शर्मा, विपिन कुमार गर्ग, ए.एस. अग्रवाल, शचीन्द्र सक्सेना, इन्द्र देव त्रिवेदी, रमेश गौतम, रंजीत पांचाले, गंगाराम पाल, रोहित राकेश, जितेन्द्र सक्सेना, राममूर्ति गौतम गगन, दीप्ति शर्मा, पूनम भल्ला, शरद जौहरी, श्याम मनोहर वर्मा, विधान टंडन, आर. के. सक्सेना सहित समारोह में बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य एवं साहित्य प्रेमी मौजूद रहे।