नेशनल वायस चैनल के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्र पिछले दिनों एक दुर्घटना में घायल हो गए. उनके दाहिने हाथ की कलाई में चोट आई है. हाथ में प्लास्टर बंधा है. कुछ दिन स्वास्थ्य लाभ के बाद अब फिर से वे आफिस जाने लगे हैं और चैनल का कामकाज देखने लग गए हैं.
ब्रजेश मिश्र को देखने और हाल जानने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव पहुंचे. भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा भी ब्रजेश मिश्र का हालचाल पूछने उनके आवास गए. सपा नेता शिवपाल यादव भी ब्रजेश मिश्र के घर जाकर गेट वेल सून बोल कर लौटे हैं.
Comments on “‘नेशनल वायस’ चैनल के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्र जख्मी, मुलायम समेत कई नेता पहुंचे हालचाल पूछने”
brijesh bhai kaise ho gaya ye sab.
shiva shanker pandey ALLAHABAD