नेशनल वायस चैनल के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्र पिछले दिनों एक दुर्घटना में घायल हो गए. उनके दाहिने हाथ की कलाई में चोट आई है. हाथ में प्लास्टर बंधा है. कुछ दिन स्वास्थ्य लाभ के बाद अब फिर से वे आफिस जाने लगे हैं और चैनल का कामकाज देखने लग गए हैं.
नेशनल वायस चैनल के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्र पिछले दिनों एक दुर्घटना में घायल हो गए. उनके दाहिने हाथ की कलाई में चोट आई है. हाथ में प्लास्टर बंधा है. कुछ दिन स्वास्थ्य लाभ के बाद अब फिर से वे आफिस जाने लगे हैं और चैनल का कामकाज देखने लग गए हैं.
लखनऊ से बड़ी खबर आ रही है. यूपी के सबसे चर्चित और ताकतवर पत्रकार ब्रजेश मिश्रा ने सबको आश्चर्य में डालते हुए ‘नेशनल वायस’ चैनल पर प्रकट होने का फैसला कर लिया है. सूत्रों का कहना है कि ‘यूपीटीवी’ चैनल के Logo को लेकर विवाद चल रहा है और इसके एप्रूवल में विलंब हो रहा है. साथ ही कुछ बड़े मीडिया हाउसों के बड़े मठाधीश लोग ब्रजेश मिश्रा के ‘यूपीटीवी’ को रोकने के वास्ते हर हथकंडे अपनाने में जुटे हैं जिसके तहत उनकी कोशिश है कि कानूनी पचड़ों में ‘यूपीटीवी’ को उलझाए रखा जाे ताकि इसी सब में चुनाव बीत जाए और ‘यूपीटीवी’ लांच न हो पाए.
ईटीवी छोड़कर खुद का यूपीटीवी नाम से चैनल लांच करने में जुटे बृजेश मिश्र का सपना पूरा होने वाला है.हफ्ते भर बाद यूपी का नया न्यूज चैनल ‘UPTV’ जनता के बीच होगा. चैनल की टैगलाइन ‘सत्यमेव जयते’ है. ईटीवी उत्तरप्रदेश के सीनियर एडिटर रहे बृजेश मिश्र हफ्ते भर बाद अपना हिन्दी न्यूज चैनल UPTV आन एयर कर देंगे. बृजेश मिश्र ने बताया कि UPTV उत्तर प्रदेश से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबरें बेबाक तरीके से जनता तक पहुंचाने का कार्य करेगा. मौजूदा समय में UPTV चैनल टेस्ट मोड में चल रहा है.
लखनऊ : खबर है कि जो नया न्यूज चैनल ब्रजेश मिश्र ला रहे हैं, उसमें वो खुद तो चेयरमैन होंगे. मैनेजिंग एडिटर और चीफ आपरेटिंग आफिसर पद का दायित्व श्रेय शुक्ला संभालेंगे. नए चैनल का नाम क्या होगा, इसको लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. कोई चैनल का नाम ‘यूपी टीवी’ बता रहा है तो कोई ‘यूपी लाइव टीवी’. किसी का कहना है कि चैनल का नाम ‘यूपी न्यूज लाइव’ है तो किसी के अनुसार ‘उत्तर प्रदेश न्यूज टीवी’ नाम से चैनल होगा. सूत्रों के मुताबिक नाम और लोगो आदि फाइनल होने के अंतिम चरण में है. जल्द ही आधिकारिक रूप से इसका ऐलान कर दिया जाएगा.
बृजेश मिश्री ने ईटीवी यूपी के सीनियर एडिटर पद से इस्तीफा क्या दिया, मानो हड़कंप मच गया है. ईटीवी यूपी से लगातार इस्तीफे हो रहे हैं. दर्जनों जिलों के ईटीवी के पत्रकारों ने अपना इस्तीफा प्रबंधन को सौंप दिया है. इस बीच चर्चा यहां तक फैल गई है कि ईटीवी बंद होने वाला है.