ऑनलाइन ट्रांजेक्शन बढ़ने के साथ ही लोगों के साथ फर्जीवाड़ों में भी बढ़त देखने को मिल रही है. हालांकि आप कुछ सावधानियां अपना कर इससे बच सकते हैं.
April 3, 2024: साइबर क्राइम करने वाले अपराधी लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए कई हथकंडे अपना रहे हैं. ऐसे ही एक तरीके में अपराधी निवेश के नाम पर फ्रॉड करने के लिए बाजार से जुड़े भरोसेमंद नामों का इस्तेमाल कर रहे हैं. हाल ही में कुछ वाकये सामने आए हैं जहां सीएनबीसी आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के नाम का गलत इस्तेमाल किया गया है.
आपसे अनुरोध है कि अनुज सिंघल के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप या सोशल मीडिया के जरिए मिल रही ऐसी निवेश सलाह को लेकर सतर्क रहे हैं और इसके झांसे में न आएं. अनुज सिंघल ऐसे किसी प्लेटफार्म के जरिए कोई सलाह नहीं देते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे किसी भी दावे के झांसे में न आएं और तुरंत ऐसी कोशिश की जानकारी साझा करें और ऐसे सोर्स को ब्लॉक करें. ध्यान रखें की थोड़ी सी सावधानी आपको बड़े नुकसान से बचा सकती है.
सीएनबीसी आवाज के जरिए अनुज सिंघल ने खुद इसकी जानकारी देते हुए बताया कि फेसबुक पर और इंस्टाग्राम पर उनके नाम का इस्तेमाल करते हुए कहा जा रहा है कि वो अप्रैल में कुछ स्टॉक चुनेंगे और उनके साथ जुड़ने वाले पहले 1000 लोगों के लिए ये सलाहें फ्री है. इसके साथ ही ऐसे ग्रुप लोगों को खुद से जुड़ने को भी कह रहे हैं. हालांकि अनुज सिंघल ने साफ किया कि वो और टीम से कोई भी ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप में न तो शामिल है न ही शामिल होगा. और न ही ऐसा कोई व्हाट्सएप ग्रुप चलाएगा. उन्होने साफ कर दिया कि ये फेक प्रोफाइल बनाकर लोगों को गुमराह किए जाने की एक कोशिश है.
हम आपको बता दें कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अनुज सिंघल के नाम से कई फेक अकाउंट बने हुए हैं. जहां निवेशकों को मोटे रिटर्न का लालच देकर ग्रुप ज्वाइन करने को कहा जा रहा है. ऐसे फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए ब्रिटेन के नंबर का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके साथ ही ये दावा किया जा रहा है कि अनुज एक बड़े ब्रोकर के कंसल्टेंट हैं. हम आपको सलाह देते हैं कि ऐसे सभी ग्रुप या अकाउंट से सावधान रहें. हम सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की कोई पेड सर्विस नहीं देते. ऐसे सभी लोग जो आवाज के नाम का या उससे जुड़े नामों का गलत इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं उनके खिलाफ कदम उठाया जाएगा.
इन बातों का भी रखें ध्यान- फ्रॉड से बचने का पहला कदम है कि आप अनजाने कॉल्स, एसएमएस और मेल से मिलने वाली सलाह को इग्नोर करें. निवेश का फैसला करते वक्त सिर्फ ऐसे शख्स से सलाह लें जो आपका परिचित हो और जिसपर आपका भरोसा हो. साथ ही ऊंचे रिटर्न के दावों से दूरी बना कर रखें.
किसी भी हाल में अपनी पर्सनल जानकारी, वित्तीय जानकारी किसी के साथ भी शेयर न करें. मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन रखें जिससे आपके खातों की सुरक्षा और मजबूत हो सके. किसी भी जॉब, योजना या फिर ऑफर के लिए बैंक, संस्थान, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से उसे वेरिफाई करें.
बेहद ऊंचे रिटर्न, भ्रामक प्रचार से दूरी बना कर रखें और पब्लिक चार्जिंग और वाइफाइ का इस्तेमाल ना करें. अपने सिस्टम को वायरस, स्पैम आदि से सुरक्षित रखने के लिए जरूरी उपायों का इस्तेमाल करें.
यहां करें शिकायत- इतना सतर्कता के बाद भी अगर आपके साथ फ्रॉड हो जाता है तो तुरंत इसकी शिकायत करें. आप www.cybercrime.gov.in या फिर हेल्पलाइन नंबर- 1930 या फिर लोकल पुलिस के साइबर सेल को इसकी शिकायत कर सकते हैं.