दैनिक जागरण पंजाब के जालंधर स्थित मुख्य कार्यालय में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। दैनिक जागरण जालंधर कार्यालय में पीटीएस का एक कर्मचारी अमित सैनी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
कार्यालय में कोरोना का केस आने के बाद संपादकीय व पीटीएस के कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। हालांकि दैनिक जागरण प्रबंधन इस सारे मामले को दबाने में लगा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी तक नहीं दी गई है। सिर्फ अमित सैनी को ही क्वॉरेंटाइन करवाया गया है।
अमित सैनी जो पाजिटिव आया है, इसका भी तब पता चला जब इनके जालंधर पठानकोट बाई पास के पास स्थित हरगोबिंद नगर के मोहल्ले में स्वास्थ्य विभाग ने आशा वर्कर के कहने पर जांच की। हालांकि इनके परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव है।
दैनिक जागरण में अमित सैनी के आसपास बैठने वाले लोगों को ही जबरन घर भेजा गया है। कम्पनी ने किसी के भी टेस्ट नहीं करवाए हैं।
लोग दफ्तर तो आ रहे हैं लेकिन सब डर के साए में ही काम कर रहे हैं। जालंधर में वैसे भी दैनिक जागरण एकमात्र ऐसा अख़बार है जो सारे स्टाफ को दफ्तर में बुलाकर काम करवा रहा है। शेष सभी ने वर्क फ्राम होम कर रखा है।
पंजाब सरकार का प्रशासन आंखें मूंदे हुए है और लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ होते देख रहा है।