एक बड़ी खबर जयपुर से आ रही है. कल शाम दर्जनों मीडियाकर्मी दैनिक भास्कर आफिस से बाहर आ गए. ये लोग मजीठिया वेज बोर्ड मांगने और सुप्रीम कोर्ट में मानहानि का मुकदमा करने के कारण प्रबंधन की रोज-रोज की प्रताड़ना से परेशान थे. कल जब फिर प्रबंधन के लोगों ने मीडियाकर्मियों को धमकाया और परेशान करना शुरू किया तो सभी ने एक साथ हड़ताल का ऐलान करके आफिस से बाहर निकल गए.
यह देखते ही प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए. बाद में प्रबंधन के लोगों ने गुस्साए मीडियाकर्मियों को मनाने की कोशिश की लेकिन मीडियाकर्मियों ने थाने और लेबर आफिस को सूचित कर दिया है कि उन्हें प्रबंधन की तरफ से धमकाया जा रहा है व झूठे मामलों में फंसाने की बात कहकर डराया जा रहा है.
Comments on “दैनिक भास्कर जयपुर में भी हड़ताल, मीडियाकर्मी आफिस से बाहर आए”
Shabash sathiyo lage raho… Agarwal seth ke ab nimbu nichudne wala hai….. 🙂