प्रसार भारती ने सीनियर कंटेंट प्रड्यूसर, एंकर, रिपोर्टर, आउटपुट कोऑर्डिनेटर, बुलेटिन एडिटर, सीनियर कॉरेस्पोंडेंट आदि कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है।
प्रसार भारती को अंग्रेज़ी न्यूज़ चैनल ‘डीडी इंडिया’ के लिए 6 सीनियर कंटेंट प्रड्यूसर्स चाहिए। यहीं पर 6 एंकर्स के लिए भी पद है।
‘डीडी इंडिया’ को फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर 8 आउटपुट एडिटर की भी तलाश है। बुलेटिन एडिटर भी पाँच चाहिए। सीनियर कॉरेस्पोंडेंट के कुल पांच पद हैं।
आयु 45 वर्ष से ज्यादा न हो। जॉब लोकेशन है दूरदर्शन भवन, डीडी इंडिया, नई दिल्ली।
आवेदन https://applications.prasarbharat.org पर ऑनलाइन आवेदन करें।
ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें-