खबर आ रही है कि डीडी न्यूज से अंग्रेजी की छुट्टी होगी. यह चैनल सिर्फ हिंदी खबरें दिखाएगा. डीडी न्यूज को चौबीसों घंटे का हिंदी न्यूज चैनल बनाकर रीलांच करने की तैयारी चल रही है. बाद में एक नया चैनल अंग्रेजी खबरों का लांच किया जाएगा. अभी डीडी न्यूज में हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में खबरें आती हैं.
दो भाषाओं का चैनल होने के कारण इसका कोई अपना दर्शक वर्ग तैयार नहीं हो पा रहा है. दो भाषाओं के दर्शकों को रिझाने के चक्कर में हाथ कोई भी दर्शक नहीं आ रहा है. इसी कारण डीडी न्यूज को हिंदी दर्शकों के लिए बनाने की तैयारी की जा रही है.