यशवंत-
मीडिया के बाकी साथी इनसे सीख सकते हैं. मुश्किल वक्त में कैसे अपनों की मदद की जाती है. न्यूज चैनलों के गेस्ट कोआर्डिनेटर्स ने अपनी एकजुटता और ताकत का एहसास कराया. इन्होंने अपने नौजवान साथी दीपक शर्मा के असमय दुनिया से चले जाने के बाद इनके परिवार को आर्थिक मदद कराने के लिए जो बीड़ा उठाया, उसे अदभुत तरीके से अंजाम तक पहुंचा रहे हैं.
एक वाट्सअप ग्रुप बनाकर पहले तो सभी न्यूज चैनलों के गेस्ट कोआर्डिनेटर्स को इसमें जोड़ा गया. फिर सभी ने अपने अपने कांटैक्ट लिस्ट के उन सभी प्रमुख लोगों को इस वाट्सअप ग्रुप का सदस्य बनाया जो चैनलों से किसी न किसी रूप में जुड़े हुए हैं. कोई विश्लषक है तो कोई प्रवक्ता है तो कोई नेता है तो अकेडमिशियन है तो कोई वरिष्ठ पत्रकार है.


इस ग्रुप के विशिष्ट सदस्यों की संख्या साढ़े सात सौ के पार जा चुकी है. इन सभी सदस्यों ने बीस हजार रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक की मदद दीपक के परिजनों को की है. जो भी कोई पैसे दीपक की पत्नी शालू शर्मा के एकाउँट में भेजता है, उसका स्क्रीनशाट इस ग्रुप में डाल देता है.
इस वाट्सअप ग्रुप के संचालकों में से एक की जिम्मेदारी है मदद देने वालों की लिस्ट अपडेट करना. किसने कितनी आर्थिक मदद दी, इसकी लिस्ट अपडेट कर ग्रुप में डाला जाता है. रोजाना इस ग्रुप में लोग जोड़े जाते हैं और उनसे दीपक के परिजनों की मदद की अपील की जाती है. ग्रुप से जुड़ने वाला हर शख्स दीपक की पत्नी शालू के एकाउंट में पैसे भेजता है और इसकी जानकारी ग्रुप में डाल देता है. बहुत से लोग सीधे एकाउंट में पैसे भेजकर स्क्रीनशाट ग्रुप संचालकों को भेज देते हैं. ग्रुप संचालक इसे वाट्सअप ग्रुप में डालकर भेजने वाले का नाम बता देते हैं. इस तरह पूरा सहयोग अभियान बिलकुल पारदर्शी तरीके से चल रहा है.
ज्ञात हो कि बीते 6 नवम्बर की सुबह लगभग 6:15 बजे हम सभी ने टाइम्स नाउ नवभारत के गेस्ट कोआर्डिनेशन विभाग में कार्यरत रहे दीपक शर्मा को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया। अति मिलनसार, हँसमुख, प्रतिभा के धनी दीपक शर्मा को डेंगू बुखार से पीड़ित होने पर दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। अब वे अपने पीछे पत्नी और एक बेटी के अलावा महज 20-22 दिन के बेटे को छोड़ गए हैं।
निश्चय ही उनके असामयिक निधन से उनके परिवार और हम सबके बीच पैदा हुई रिक्तता कभी नहीं भर सकती फिर भी उनके परिवार के लिए हुई इस क्षति और इस वेदना को हम कम करने का प्रयास जरूर कर सकते हैं जिससे कि उन्हें अपनी जिंदगी आगे बढ़ाने में मदद मिल सके। इसी उद्देश्य से एक सहायता फण्ड जुटाने की पहल की गई है जिसके जरिये एकत्र की जाने वाली राशि स्वर्गीय दीपक शर्मा के परिवार को सौंप दी जाएगी। आपसे विनम्र निवेदन है कि इस संदेश को आप अपने अन्य साथियों तक भी पहुंचाएं जिससे कि हम उमकी अधिकाधिक सहायता करने में समर्थ हो सकें।
सहायता के लिए बैंक डिटेल-
Account Holder Name – Shalu Sharma
Account number – 42427043288
Ifsc code -SBIN0011859
UPI NO – 7827392002@ybl
मूल खबर-