खबर है कि दिनेश शर्मा ने ज़ी ग्रुप को अलविदा कह दिया है। वे जी ग्रुप के रीजनल न्यूज़ चैनल ज़ी पंजाब हिमाचल हरियाणा के एडिटर थे। दिनेश के इस्तीफे बाद उनकी टीम के लोग भी जाने लगे हैं।
ज़ी पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश के सम्पादक दिनेश शर्मा के चैनल से रुखसत होने के बाद उनकी टीम के सदस्यों पर छंटनी की तलवार लटक रही है। दिनेश के करीबी श्रमित ने दिल्ली में पंजाब केसरी ग्रुप का नवोदय टाइम्स जॉइन किया है जबकि एक अन्य सदस्य लोकेश के बारे में सूचना है कि उन्हें भी कार्य मुक्त कर दिया गया है।
चैनल में नई टीम के गठन के लिए पुराने तमाम लोगों को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी चल रही है। पुरानी टीम के काम का आकलन किया जा रहा है। चैनल के कई लोग अन्य मीडिया संस्थानों में अपना रिज्यूम भेज कर नए मौके की तलाश में भी जुट गए हैं