भोपाल : दीपक मिश्रा और शुभांगी सिंह, अभी तक ये मियां-बीवी बंसल न्यूज़ में कार्यरत थे। इन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया है। दीपक पहंचे बीएस टीवी तो मोहतरमा ने न्यूज़ 18 को ज्वाइन किया। बीएस टीवी का अभी ड्राई रन चल रहा है। ये चैनल वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण दुबे का है।
दीपक मिश्रा पांच बरस से बंसल न्यूज़ में एंकरिंग और रिपोर्टिंग कर रहे थे। ये माय एफएम में भी एनाउंसर भी रह चुके हैं। उधर इनकी पत्नी शुभांगी सिंह मिश्रा ने भी बंसल से किनारा करके न्यूज़ 18 का हाथ थाम लिया है। ये साल 2020 से बंसल में काम कर रही थीं। वहां ये रिपोर्टिंग और एंकरिंग दोनो ही करती थीं। न्यूज़ 18 में भी ये दोनो ही ज़िम्मेदारी निभाएंगी। अपने करियर की शुरुआत में ये दूरदर्शन में प्रोग्राम प्रेजेंटर रह चुकी हैं।
न्यूज़ 18 में सीनियर जर्नलिस्ट शैलेन्द्र सिंह चौहान ने वहां आमद दी है। शैलेन्द्र अभी दैनिक भास्कर में स्पेशल कोरेस्पोंडेंट थे। इसके पहले ये पत्रिका में भी काम कर चुके हैं। न्यूज़ 18 में चौहान स्पेशल कोरेस्पोंडेंट के ओहदे पे आये हैं।
उधर बीमारी से जंग लड़ चुके आशीष गोस्वामी ने अपने पुराने अखबार दैनिक मध्यप्रदेश जनसंदेश में काम शुरु कर दिया है। वे इस अखबार के भोपाल ब्यूरोचीफ हो गए हैं। अपनी 18 सालों की सहाफत में आशीष नवदुनिया, दैनिक जागरण और स्टार समाचार में काम कर चुके हैं।
इनपुट- सूरमा के बतोले, अग्निबाण