प्रिया सिंह नाम की एक लड़की ने लिंकडेन पर अपनी पीड़ा पोस्ट की है. वो नौकरी मांग रही है. उसने बताया है कि वह ग्यारह महीने पहले ईटीवी भारत में ज्वाइन की थी, हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी में.
उसे एक दिन अचानक बिना कुछ बताए नौकरी से निकाल दिया गया. प्रिया राजस्थान डेस्क पर ट्रेनी कंटेंट एडिटर थी. यूपी की मूल निवासी यह लड़की लाकडाउन के चलते हैदराबाद से बाहर जा नहीं सकती. ऐसे में उसे जीने खाने रहने किराए देने के लिए पैसे तो चाहिए ही. सो उसने नौकरी की तलाश शुरू की.
अपनी पीड़ा बयान करते हुए प्रिया ने लिंकडेन पर आनलाइन जाब की मांग की है.
प्रिया की ये पोस्ट वायरल हो रही है.
ईटीवी भारत वालों को लोग बददुवाएं दे रहे हैं. इनके संपादकों, मालिकों, मैनेजरों को कीड़े पड़ें. कोई मुश्किल वक्त में ऐसे भी साथ छोड़ता है अपनों का!
पढ़ें प्रिया की पोस्ट. अगर संभव हो तो कोई इस लड़की की मदद भी करे.