Connect with us

Hi, what are you looking for?

साहित्य

यह दुनिया मेरे बिना ही चलने वाली थी!

गंगा शरण सिंह-

इस किताब का पहला पन्ना खुला। इसे पढ़ते ही स्तब्ध रह गया क्योंकि एक ऐसे बच्चे से मैं भी परिचित हूँ जिसे इस दुनिया में न आने देने की पूरी कोशिश की गई थी।

गिरीश कर्नाड के आत्मकथात्मक संस्मरणों की यह ज़रूरी किताब हार्पर कॉलिन्स से छपी है और इसका हिन्दी अनुवाद प्रतिष्ठित अनुवादक Madhubala Joshi जी ने किया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

पहला पन्ना

धारवाड़ 1973

Advertisement. Scroll to continue reading.

आई (मेरी माँ), बप्पा (मेरे पिता) और मैं दिन का खाना खा रहे थे। मेरी पहली फिल्म ‘संस्कार’ को राष्ट्रपति का स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ था। मेरी दूसरी फिल्म ‘वंश वृक्ष’ काफी सफल फिल्म थी और उसे सर्वोत्तम निर्देशन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। मेरी नई फिल्म ‘काडू’ निर्माण के आखरी चरण में थी। मुझे संगीत नाटक अकादमी का पुरस्कार मिल चुका था और अब मुझे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया का निर्देशक बनाया गया था। घर आत्मतोष से गमक रहा था।

आई ने बप्पा की ओर देखा और बोलीं, ‘और हम सोच रहे थे कि इसे पैदा न ‘करें।’

Advertisement. Scroll to continue reading.

बप्पा का चेहरा लाल हो गया। ज़रा हकलाने के बाद, किसी तरह बोले, ‘यह तुमने सोचा था, मैंने नहीं। अब यह सब क्यों कह रही हो?’ और अपना चेहरा सामने रखी प्लेट में बस गड़ा ही लिया।

मुझे इस बारे में और जानना था। मैंने आई से पूछा तो उन्होंने बतायाः ‘तू पेट में आया तो हमारे पहले ही तीन बच्चे थे। मैंने सोचा इतने काफी हैं, इसलिए हम पूना की एक डॉक्टर मधुमालती गुने के पास चले गए।’

Advertisement. Scroll to continue reading.

“फिर?” ‘उन्होंने कहा था कि मैं क्लीनिक में मिलूंगी, लेकिन मिली नहीं। हमने घंटाभर इंतजार किया फिर चले आए।”

‘और फिर ?”

Advertisement. Scroll to continue reading.

‘कुछ नहीं। हम फिर वहाँ नहीं गए।

मैं सन्न रह गया। तब मैं पैंतीस बरस का था लेकिन फिर भी मैं इस सम्भावना के बारे में सोच कर बेजान सा हो गया कि यह दुनिया मेरे बिना ही चलने वाली थी। कुछ देर अपने आस-पास से बेखबर बैठा मैं अपने न होने की बात पर विचार करता रहा। अचानक एक विचार आया। कुछ अचकचाते हुए मैंने अपनी छोटी बहन के बारे में पूछा, ‘तो फिर लीना… कैसे?’

Advertisement. Scroll to continue reading.

आई ने कुछ शर्माते हुए बताया, ‘ओहो, तब तक हम ऐसा कुछ सोचना छोड़ चुके थे।’ वह हँस पड़ीं। बप्पा एकाग्रता से अपनी प्लेट को निहारते रहे।

अगर डॉक्टर अपने वादे के अनुसार क्लीनिक पहुंच जाती तो यह स्मृतियाँ और उनको कहने वाला, इस दुनिया में मौजूद न होते। इसलिए, मैं अपनी आत्मकथा उस व्यक्ति की स्मृति को समर्पित कर रहा हूं जिसकी वजह से यह सब संभव हो सका: डॉक्टर मधुमालती गुने ।

Advertisement. Scroll to continue reading.

गिरीश कर्नाड

बैंगलौर, 19 मई 2011

Advertisement. Scroll to continue reading.

अमेजॉन लिंक: Ye Jeevan Khel Mein https://amzn.eu/d/iAr8q8T

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement