टेक सेक्टर में छंटनी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार हजारों लोगों की नौकरी जा रही है. इस कड़ी में अब टेक दिग्गज कंपनी गूगल, सोशल मीडिया फर्म मेटा के साथ साथ अमेजन से भी सैकड़ों की तादाद में वर्कर्स के निकाले जाने की बात सामने आई है.
गूगल-
टेक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल ने साल की शुरुआत में ही अपने 100 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इनपुट है कि कंपनी अब इन कर्मचारियों की जगह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का इस्तेमाल करेगी.
छंटनी के तहत वॉयस-एक्टिवेटेड गूगल असिस्टेंट सॉफ्टवेयर व अन्य डिपार्टमेंट में कार्यरत कर्मचारियों को निकाले जाने की बात सामने आई है.
पिछले साल जनवरी में ही गूगल ने 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर दिया था. इस संबंध में गूगल ने कहा है कि, ‘2023 की दूसरी छमाही के दौरान कई टीमों के अधिक कुशल बनने में हुए बदलावों के चलते कुछ पदों को समाप्त किया जा रहा है.’
मेटा-
टेक दिग्गज कंपनी META ने 60 से ज्यादा लोगों को नौकरी से बाहर कर दिया है. बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट में बताया गया है कि, मेटा चरणबद्ध तरीके से तकनीकी कार्यक्रम प्रबंधक यानी TPM के पदों को खत्म करना चाहती है.
इनपुट यह भी है कि मेटा अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, व्हॉट्सएप्प और इंटाग्राम से लगभग 10,000 लोगों की छंटनी करने जा रही है.
मेटा ने अपनी इसी योजना के तहत इस हफ्ते कर्मचारियों की छंटनी की है. कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेटा की तरफ से निकाले गए कर्मचारियों को फिर से आवेदन कर नई साक्षात्कार प्रक्रिया से गुजरने को कहा है. हालांकि इसे एक व्यवसायिक गेम प्लान की तरह माना जा सकता है.
गौरतलब है कि मेटा ने 2022 में 11,000 और साल 2023 में 10,000 अतिरिक्त कर्मचारियों की संख्या में कटौती की थी.
अमेजन-
उपरोक्त दोनों कंपनियों के साथ ही अमेजन ने ऑडिबल डिवीजन से 5 प्रतिशत कर्मचारी हटाने की घोषणा कर दी है. ऑडिबल के CEO बॉब कैरिगन की तरफ से अपने कर्मचारियों को छंटनी संबंधी मैसेज भेजा है.
बुधवार को कंपनी ने प्राइम वीडियो, एमजीएम स्टूडियो और ट्विच लाइव स्ट्रीमिंग यूनिट में वर्कर्स की छंटनी के बाद ऑडिबल में कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने का फैसला किया है.
इससे पहले ट्विच ने इसी हफ्ते 500 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. बता दें कि अमेजन ने साल 2022 के अंत में कंपनी के लगभग सभी विभागों से 27,000 से अधिक कर्मचारियों की संख्या में कटौती की थी.