जब से कोरोना काल स्टार्ट हुआ है मानो जैसे हरियाणा न्यूज के पास उस दिन से ही पैसा ख़तम हो गया हो।
कर्मचारियों का मार्च महीने के वेतन में कटौती की गई। बिना किसी सूचना के मार्च का वेतन कम दिया गया। अभी तक नहीं बताया गया है उस कटे हुए वेतन के बारे में।
पूछे जाने पर पूरे ऑफिस के लोगों को ये बोलकर सहानुभूति दी जाती है कि अप्रैल में जो वेतन बनेगा उसके साथ जोड़कर दे देंगे।
ये बोलने के बाद तो मानो हरियाणा न्यूज जैसे कंगाल सा हो गया हो। उसने ना अप्रैल महीने का वेतन दिया ना मई के महीने का वेतन!
जून भी खत्म हो गया। दिन बा दिन मैनेजमेंट का रवैया खराब होता जा रहा है। ऐसा लगता है जैसे इंप्लाई सेलरी नहीं बल्कि उधार के पैसे मांग रहा हो।
अकाउंट डिपार्टमेंट अपने अलग हाथ खड़े किए बैठा है। चैनल की CEO Pratima Dutta बातों को अकाउंट डिपार्टमेंट पर छोड़ देती हैं। उसके बाद तो वो अब किसी भी कर्मचारी का फोन भी नहीं उठा रही हैं!
अब तो चैनल ने corona पीड़ित कर्मचारियों को भी उनके हाल पर छोड़ दिया है वो अपना इलाज खुद कराएं। इंसानियत तो जैसे यहां बिल्कुल भी ना हो।
चैनल के मालिक की तरफ से तो सैलरी रिलीज कर दी गई है पर मैनेजमेंट का पेट इतना बड़ा हो गया है कि उनको अपने भूख के आगे कर्मचारी नहीं दिखते… ये कर्मचारियों ने corona काल में भी अपनी जिम्मेदारी पूर्ण निभाई पर उन्हें उनका वेतन तक नहीं दिया जा रहा है!