आगरा से एक सज्जन ने आज छपे हिंदुस्तान अखबार की दो बड़ी गल्तियों की तरफ इशारा करते हुए मेल भेजा है.

सबसे पहले उन्होंने हिन्दुस्तान अखबार आगरा संस्करण के पेज 12 की एक खबर का स्क्रीनशाट भेजा है और बताया है कि इस खबर में शीर्षक, फ़ोटो, मैटर सब अलग अलग है. उन्होंने सवाल किया है कि क्या मायावती किसान नेता हैं?

इसके बाद पेज पेज 15 पर प्रकाशित एक खबर का जिक्र करते हैं. इस खबर में शीर्षक में सैकड़ों गिरफ्तार लिखा गया है और मैटर में सिर्फ 155 लोगों के गिरफ्तार किए जाने की सूचना है. सवाल है कि क्या 155 को सैकड़ों लिखा जा सकता है?