मदन मोहन सोनी-
वर्दी की हनक दिखाकर पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करना उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर को भारी पड़ गया है। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि सब इंस्पेक्टर महोदय जांच तक के लिए सस्पेंड कर दिए गए हैं।
मामला उत्तराखंड के देहरादून का है। बात दशहरे के दिन की है। उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर हर्ष अरोरा ने प्रिंट मीडिया के एक पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें धक्का मारते हुए परेड ग्राउंड मैदान से बाहर कर दिया।
किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटना के बाद स्थानीय पत्रकारों में पुलिस के खिलाफ काफी रोष का माहौल था। आम लोग भी इस घटना से बेहद आक्रोशित थे।
लगातार बढ़ते दबाव की वजह से देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने आरोपी सब इंस्पेक्टर हर्ष अरोरा को सस्पेंड कर दिया और पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी डालनवाला को सौंप दी थी।
राज्य के डीजीपी अशोक कुमार ने भी पत्रकार के साथ हुई इस बदसलूकी को गंभीरता से लेते हुए जांच के उपरांत न्यायसंगत कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक सब इस्पेंक्टर सस्पेंड रहेंगे।