ध्रुव राठी देश के जाने माने यूट्यूबर हैं. उनके कई मिलियन फालोवर हैं. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि आईफोन12 की खरीदारी दुबई जाकर करने से कितने पैसे बचते हैं.
इस बहाने उन्होंने भारत की टैक्स सिस्टम की जटिलता को उजागर किया है. आज के ग्लोबल दौर में सबको सब कुछ पता रहता है.
अगर आईफोन12 खरीदने की इच्छा रखने वाले लोग अगर इस पोस्ट को पढ़ लेते हैं तो वो भारत में खरीदारी कैंसल कर दुबई का टिकट कटा लेंगे. दुबई जाने और आने का किराया भाड़ा चौदह हजार रुपये शो हो रहा है.
ध्रुव राठी की पोस्ट का वरिष्ठ पत्रकार शीतल पी सिंह ने अपने अंदाज में भावानुवाद किया है. देखें-
Sheetal P Singh
ध्रुव राठी की पोस्ट… भारत में iPhone 12 की कीमत करीब एक लाख बीस हज़ार रुपए
दुबई में इसी फोन की कीमत करीब ८४ हजार रुपए
दिल्ली से दुबई का भाड़ा क़रीब चौदह हज़ार रुपए
दुबई घूम आइए ,आई फोन वहीं खरीद लीजिए और बाइस हजार बचा भी लीजिए
यह हमारा काबिल टैक्स सिस्टम है
देखें ध्रुव राठी की मूल पोस्ट-