जयपुर : युवा और तेजतर्रार पत्रकार जेपी शर्मा ने नई पारी की शुरुआत इंडिया न्यूज के साथ की है।
उन्होंने ITV नेटवर्क समूह के रीजनल चैनल इंडिया न्यूज राजस्थान में ज्वाइन किया है। इंडिया न्यूज राजस्थान में यह उनकी दूसरी पारी है। वे इससे पहले भी राजस्थान डेस्क पर काम कर चुके हैं।
हाल ही में जेपी शर्मा राजस्थान के रीजनल चैनल 1st इंडिया न्यूज में बतौर प्रोड्यूसर अपनी सेवाएं दे रहे थे.
इससे पहले वो ख़बरें अभी तक, A1 TV, राजस्थान हलचल, जन टीवी, हरियाणा न्यूज में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. जेपी शर्मा अच्छी पैकेजिंग, प्रोमो और ख़बरों के स्पेशल ट्रीटमेंट, वॉइस ओवर के लिए जाने जाते हैं. इसी काबिलियत को देखते हुए इंडिया न्यूज राजस्थान ने फिर से उन्हें बुलाया है.