उपमिता वाजपेयी-
मप्र में पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए बनाई समिति में पत्रकारों के कुनबे से महेश श्रीवास्तव सर को सदस्य बनाया गया है।

महेश सर दैनिक भास्कर के अब तक के सबसे सम्मानित संपादक हैं। उनका खुलूस, हर बात पर दी गई नसीहतें, तारीफें, समझाइश मुझे बहुत हौसला देती हैं।
इस पद के लिए उनसे बेहतर शायद कोई नहीं हो सकता था।वो मप्र के पत्रकारों की जमात के बीच बिना बैर, बिना जहर, बिना निगेटिविटी, बिना लॉबी, बिना भ्रष्टाचार वाली पत्रकारिता के पुरोधा हैं।
मैं फूलकर कुप्पा हो जाती थी जब मेरे लिखे बात बेबाक कॉलम पर रीडर्स का कमेंट आता था कि उपमिता तुमने अपने शब्दों और हौसले से महेश जी की याद दिला दी।
महेश सर का इस समिति में सदस्य बनना जरूर पत्रकारों के लिए हितकर होगा। आमीन।
एफबी