भोपाल : सुप्रीम कोर्ट के 28 अप्रैल के आदेश के बाद मध्यप्रदेश श्रम विभाग मजीठिया को लेकर रिपोर्ट तैयार करने में लगा हुआ है।
इसी क्रम में विगत दिवस इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ) नई दिल्ली से संबद्ध भोपाल वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष सलमान खान के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने विगत दिवस इंदौर में श्रम आयुक्त केसी गुप्ता से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने श्रम आयुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें बताया गया कि प्रदेश के प्रमुख अखबार दैनिक भास्कर, पत्रिका, नईदुनिया/ नवदुनिया, दैनिक जागरण एवं अन्य किसी भी अखबार में मजीठिया की अनुशंसाएं लागू नहीं की गई हैं। इसके अलावा यहां मजीठिया की मांग करने वालों पर प्रताड़ना की कार्रवाई जारी है।
यूनियन ने मजीठिया की वास्तविक स्थिति को लेकर अब तक पत्रकार और गैर पत्रकार साथियों का पक्ष विभाग द्वारा नहीं सुने जाने पर भी अपनी नाराजगी दर्ज कराई, जिस पर उन्होंने आने वाले दिनों में मजीठिया को लेकर कर्मचारियों से वन-टू-वन चर्चा करने का आश्वासन दिया है। श्रमायुक्त से हुई लंबी चर्चा के दौरान इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट गए याचिकाकर्ताओं ने भी अपना पक्ष उनके समक्ष रखा।