बिजनौर : बिजनौर के मंडावर थाने में दो पत्रकारों पर दर्ज झूठा मुकदमा आश्वासन के डेढ़ माह बाद भी समाप्त नहीं किये जाने से क्षुब्ध जिले के पत्रकारों ने सड़कों पर उतरकर एकजुटता का प्रदर्शन किया। पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट तक मौन जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन डीएम रमाकांत पांडेय की अनुपस्थिति में उपजिलाधिकारी सदर ब्रजेश कुमार को दिया।
ज्ञापन में जिले के पत्रकारों ने मंडावर थाने में दर्ज झूठा मुकदमा समाप्त किये जाने और अपराधिक षडयंत्र में शामिल पुलिस अधिकारियो के कृत्य जाँच किसी निष्पक्ष आईपीएस अधिकारी से कराने की मांग की है। जिले के पत्रकारो की एकजुटता को देखकर प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है।
बिजनौर संयुक्त पत्रकार संघर्ष समिति के आहवान पर जिले भर के पत्रकार जिला मुख्यालय स्थित ऐजाज अली हाल के पार्क में इकट्ठा हुए। यहां वरिष्ठ पत्रकार वीरेश बल की अध्यक्षता व ज्योति लाल शर्मा के संचालन में सभा का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने वर्तमान प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यकाल में पत्रकार उत्पीड़न के मामले बढ़ने का आरोप लगाया और मंडावर थाने में दर्ज पत्रकारों पर झूठे मुकदमे को आश्वासन के बाद भी समाप्त नहीं किये जाने पर नाराजगी जताई।
बहुमत से जिले के पत्रकारों ने प्रदर्शन करने का निर्णय लिया और कलेक्ट्रेट तक मौन जुलूस निकाला। कलेक्ट्रेट पहुंचने पर पत्रकारों ने सूचना के बाद डीएम रमाकांत पांडेय के मौजूद नहीं होने पर एसडीएम सदर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन लेकर एसडीएम ने पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि उनका ज्ञापन मुख्यमंत्री तक पंहुचा दिया जायेगा। संयुक्त पत्रकार संघर्ष समिति की बैठक को अशोक मधुप, सूर्यमणि रघुवंशी, राजपाल सिंह , पंकज भारद्वाज , पुनीत गोयल , भानुप्रकाश वर्मा ने सम्बोधित किया।
प्रदर्शन को सफल बनाने में नीरज भार्गव , शिवानंद राय , नरेन्द्र मारवाड़ी ,वसीम अख्तर , अरशद ज़ैदी ,इफ्तखार मालिक , राजनारायण कौशिक, शकाफत एस भारती , रोहित त्रिपाठी,अचल कुमार, विनीत कुमार ,वीरेन्द्र कुमार, सतेन्द्र चौधरी , तुषार वर्मा, नीरज कुमार , दीपक कुमार , मुनब्बर सोनू, इमरान अंसारी , सचिन शर्मा,अनिल खन्ना , राजकुमार , रुपेश बंटी , खुशनूद हसन , नसीम मलिक , मनोज राठी, थम्मन चौधरी , लखन सिंह, आमिर खान , गुणवंत सिंह राठौर , अवनीश कुमार शर्मा,दिनेश चंद द्विवेदी ,नरेश पाल सिंह , मोहम्मद आदिल , ललित जोशी , चौधरी वीर सिंह, अब्दुल रहमान अल्वी, नईम अंसारी , सरफराज खान, मोहम्मद विलाल , विकास अग्रवाल , नासिर अहमद , नवेद अनवर, मोहम्मद उवैश , ब्रजेश चंद शर्मा,संजीव मिश्रा , राहुल चौधरी , संजीव वर्मा , फैसल खान , ऋषिकेश शर्मा,आलोक भारद्वाज , विजेन्द्र सिंह , कमल सिंह , मनोज बाल्मीकि , अफसार सिद्दीकी , अक्षय कुमार , संजीव यादव , नबाब अली , शेर सिंह , एम कासिम अंसारी , तैय्यब अली , इमरान उस्मानी , अनुज कुमार , सुरेन्द्र शर्मा , चौधरी मूलचंद , मुनेन्द्र कुमार शर्मा, नरेश भाष्कर , संदीप जोशी , विपिन कुमार , धर्मेन्द्र सिंह, कृष्ण कुमार , अकील अंसारी , संजय शर्मा,जीतेन्द्र कुमार , जुबैर खान , अमित चौधरी , अतुल कुमार , होमेश कश्यप , अंकुर कुमार का सहयोग रहा।