मैं अपने एक भाजपाई मित्र से शुक्रवार को काफी समय बाद मिला. तभी उन्होंने यह सच्ची कथा कान में फुसफुसा कर सुनाई और कहा कि प्लीज, इसे शेयर करना तो मेरा नाम न लेना. सुनिए, उन्हीं की जुबानी ये कहानी…
बीजेपी को बहुमत मिलने पर एक मोदीभक्त 16 मई को खुशी के मारे बेहोश हुआ और सीधे कोमा में चला गया था. लगभग तीन महीने कोमा में रहने के बाद बीते सोमवार को उसको होश आया. होश आने पर उसने अपने आसपास खड़े कुछ दोस्तों से 11 सवाल पूछे… पहले पढ़िए सवाल, उसके बाद सुनाते हैं आगे की कथा…
1. भ्रष्टाचार मुक्त भारत में रहना कैसा लगता है?
2. रोबर्ट वाढरा कौन से जेल में हैं?
3. राहुल और सोनिया भी जेल में हैं या इटली भाग गए?
4. ओबामा हिंदुस्तान के सामने अब भी नाक रगड़ रहे हैं या मोदीजी ने उन्हें माफ़ कर दिया?
5. लाहौर को अपने राजस्थान में जोड़ दिया या पंजाब में?
6. हिंदी भाषा चीन की फर्स्ट लैंग्वेज बन गयी या अभी भी चायनीज ही हैं?
7. अपने लहौलिया गांव से लखनऊ जाने के लिए बुलेट ट्रेन ठीक रहेगा या हवाई जहाज?
8. काला धन गिनने में कितने दिन लगे?
9. अब तो 35 रुपये में एक डॉलर मिलने लगा होगा या नहीं?
10. जीवनावश्यक बोलकर मोदीजी ने सब्जी-प्याज-टमाटर और ढेर सारी दवाएं फ्री कर दिए होंगे?
11. मुझे नमो अंधभक्त बोलनेवाले तो अब चुल्लूभर पानी में डूब ही मरे होंगे?
इन सवालों के जवाब सुनकर बेचारा फिर से कोमा में चला गया हैं। अब तो डॉक्टर ने भी उम्मीद छोड़ दी है।
(उपरोक्त चुटकुला सोशल मीडिया पर खबू शेयर किया जा रहा है. फेसबुक से कापी कर चुटकुले को भड़ास पर प्रकाशित किया गया है)
Comments on “मोदी के तीन माह के कार्यकाल को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये चुटकुला”
ha ha, bhaskar wale bhi aise hi chutkule lagate hain magar ye wala unse nahi lag paayega.