अवनीश अवस्थी के पर कतरे गए, नवनीत सहगल की हुई वापसी

Share the news

ब्यूरोक्रेसी में बड़े फेरबदल –

  • अवनीश अवस्थी से सूचना विभाग का प्रभार हटाया गया शेष विभाग यथावत बने रहेंगे ।
  • नवनीत सहगल को अतिरिक्त प्रभार ACS सूचना विभाग बनाया गया ।
  • संजय प्रसाद को अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव सूचना विभाग बनाया गया ।
  • बाबू लाल मीना प्रमुख सचिव समाज कल्याणबनाया गया ।
  • मनोज सिंह से समाज कल्याण विभाग हटा कर अपर मुख्य सचिव सचिव उद्यान बनाया गया ।
  • सरोज कुमार MD पूर्वांचल विद्युत वितरण विभाग दिया गया ।

लखनऊ से एक बड़ी खबर आ रही है। आईएएस नवनीत सहगल को अपर मुख्य सचिव सूचना पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है। सबसे ताकतवर नौकरशाह कहे जाने वाले अवनीश अवस्थी से अपर मुख्य सचिव सूचना का पद ले लिया गया है।

नवनीत सहगल के पास पहले से जो दो विभाग हैं, वे बने रहेंगे। वे खादी और लघु उद्योग विभाग के प्रमुख हैं।

अवनीश अवस्थी के पास अब गृह विभाग का प्रभार है। चर्चा है कि सीएम योगी ने अवनीश अवस्थी के पर कतर दिए हैं।

माना जा रहा है कि मीडिया प्रबंधन की लचर स्थिति को देखते हुए अवनीश अवस्थी से सूचना विभाग छीनकर इसकी जिम्मेदारी नवनीत सहगल को दी गयी है।

सहगल के पास सूचना विभाग हैंडल करने का लंबा चौड़ा अनुभव है। वे मुलायम, मायावती और अखिलेश के कार्यकाल में सूचना विभाग के सर्वेसर्वा रह चुके हैं।

योगी के सत्ता में आने के बाद नवनीत सहगल पर कार्रवाई की तलवार लटकती रही। उन्हें काफी समय तक साइडलाइन रखा गया। बाद में उन्हें महत्वहीन विभाग दिया गया। अब उन पर योगी सरकार ने भरोसा जता दिया है।

नवनीत सहगल तेजतर्रार अफसर माने जाते हैं। लखनऊ-नोएडा एक्सप्रेसवे के रिकार्ड समय में उच्च गुणवत्ता के साथ निर्माण का श्रेय उन्हें ही जाता है। उन्होंने पहले की सरकारों में कई सफल उद्योगपति सम्मेलन कराकर प्रदेश में पूंजीनिवेश करा चुके हैं।

1988 बैच के आईएएस अफसर नवनीत सहगल के उत्तर प्रदेश का नया अपर मुख्य सचिव सूचना बनने से पत्रकारों में खुशी का माहौल है। नवनीत सहगल ने 1987 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी की जगह ली है। अप्रैल 2017 में अवस्थी ने सहगल से इस पद का चार्ज लिया था।

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *