काले धन के खेल में गले तक डूबे NDTV के मालिकों के खिलाफ CBI ने दर्ज किया नया केस, देखें FIR

Share the news

प्रणय रॉय और राधिका रॉय समेत एनडीटीवी के सारे मालिकों व कई अनजान लोगों के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो ने एफआईआर दर्ज किया है. इस एफआईआर में एनडीटीवी के मालिकों पर काले धन के खेल में गले तक डूबे होने का आरोप है. इन लोगों ने दर्जनों फर्म/कंपनियां बनाकर अरबों रुपये का संदिग्ध लेन-देन किया. सीबीआई की तरफ से दर्ज एफआईआर में विस्तार से इस बात का खुलासा किया गया है कि एनडीटीवी के मालिकों ने दुनिया भर के कई देशों में अपनी कंपनियां खोलकर किस तरह अरबों रुपये उगाहे. इसे कह सकते हैं कि ब्लैक मनी को ह्वाइट करने का एक बड़ा खेल खेला है एनडीटीवी ने.

उल्लेखनीय है कि आईआरएस अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव, जिन्हें अपनी अतिसक्रियता के कारण सिस्टम का फिर शिकार बनना पड़ा है, ने एनडीटीवी के प्रणय राय और तत्कालीन गृहमंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ खुलेआम अरबों रुपये के ब्लैकमनी को ह्वाइट मनी में कनवर्ट करने का आरोप लगाया था. सीबीआई की ताजी एफआईआर में इसी बात की पुष्टि होती है. माना जा रहा है कि अरबों रुपये के इन ट्रांजैक्शन का अगर सही से जांच कर दिया गया तो न सिर्फ एनडीटीवी के मालिक लोग, बल्कि कई बड़े नेता और अफसर भी नपेंगे.

फिलहाल आप यहां 19 अगस्त को दर्ज सीबीआई की ताजी एफआईआर के कंटेंट को पढ़ें-



भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *