नेताओं की भी कितनी बढ़िया पॉलिसी होती है, ये कर्मचारियों का बहिष्कार करते हैं और मालिकों के लिए नीति बनाते हैं!

Share the news

कन्हैया शुक्ला-

सोचिए ये INDIA राजनीतिक ग्रुप वाले सच में सूतिया हैं या सबको सूतिया बना रहे हैं ..इनकी सूतिया-पंथी देखिए ..कुछ एंकरों को इन लोगों ने नाम समेत लिस्ट छाप कर ब्लॉक किया है ..अबे एंकरों की इतनी औकात है क्या कि वो बिना चैनल के मर्जी या चैनल मालिक के मर्ज़ी के अपना प्रोग्राम चला पाएं ..?

चैनल को बायकॉट की जगह एंकर को बायकॉट कर रहे हैं और यही एंकर और बताएंगे की ये नामर्द हैं जो चैनल पर बैठ के ज़बाब नहीं दे सकते क्योंकि इनके पास जवाब ही नहीं है तो इसीलिए भाग रहे ..

अरे बायकॉट करना है तो चैनल का करें, चनैल के मालिक का करें ..ये क्या कि कठपुतलियों का बहिष्कार करते हैं ..जो मालिक के लिए दुम हिलाते हैं, मालिक जो कहता है वो करते हैं ..उनका क्या विरोध करना ..?

विरोध करना है तो चैनल का करें और जहां जहां ‘इंडिया’ के दलों की सरकार है उन चैनलों को मिलने वाला सरकारी बजट बंद करें ..दिल्ली , पंजाब , छत्तीसगढ़ , राजस्थान , झारखंड , हिमाचल प्रदेश , कर्नाटक , बिहार इन सब प्रदेशों से हजारों करोड़ इन चैनलों को दिया जाता है जिसपर ये एंकर सुबह से रात तक INDIA ग्रुप की बैंड बजाते हैं ..

एक तरफ ये लोग ही चैनल को पाल रहे और दूसरी तरफ उन्हीं चैनलों के एंकरों का विरोध करते हैं .. गज़ब बकचोदी है ..

सारा ठीकरा न्यूज़ एंकर पर…ये गोदी है तो जो गोदी नहीं हैं, उनकी भी लिस्ट ईमानदारी से बना लें…

केजरी अकेले दिल्ली के चैनलों की डांग में डंडा कर दिए है। नितीश भी डंडा कर देते है। ये इंडिया वाले रविश का गोदी मीडिया नारा भुनाने के लिए रंडी रोना मचाए हुए हैं। और कुछ नहीं है। 2014 तक इनकी सरकार थी तब भी हमारे आप जैसे लोग भूजा फांकते थे, अभी भी उसी हाल में हैं ईमानदार पत्रकार!


चैनल वाइज गोदी एंकर्स की संख्या, “इंडिया” द्वारा जारी लिस्ट पर आधारित

आजतक – 4
नेटवर्क18 – 3
टाइम्स नाऊ – 2
रिपब्लिक – 1
इंडिया टीवी – 1
भारत एक्सप्रेस- 1
भारत24 – 1
डीडी न्यूज़ – 1

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें, नई खबरों से अपडेट रहें: Bhadas_Whatsapp_Channel

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *