Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

‘न्यूज वर्ल्ड इंडिया’ चैनल भी बंद हो गया, 200 बेरोजगार

मोदी राज में मीडिया इंडस्ट्री बुरी तरह मंदी की चपेट में है. एक के बाद एक नए पुराने मीडिया समूह बंद होते जा रहे है. आज खबर आई है कि जी ग्रुप से भिड़ने के लिए नवीन जिंदल द्वारा शुरू किए गए न्यूज वर्ल्ड इंडिया चैनल का प्राण हरण कर लिया गया है. फिलहाल ये चैनल बिजेंदर सिंह के हाथों में था जो खुद अब लंदन रह रहे हैं.

बताया जा रहा है कि चैनल के बंद होने से 200 लोग बेरोजगार हो गए हैं. इन कर्मियों को न तो तीन महीने की एडवांस सेलरी दी गई और न ही उन्हें पहले से सूचित किया गया. बताया जा रहा है कि इन्हें पिछली तनख्वाह भी कई महीने से नहीं मिली है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

सूत्रों के मुताबिक प्रबंधन के लोग सैकड़ों कर्मियों को गुमराह करते हुए सिर्फ एक हस्ताक्षर वाला चेक पकड़ा रहे हैं जो बैंक में भुनेगा ही नहीं क्योंकि बैंक एकाउंट के साइनिंग अथारिटी दो लोग हैं. माना जा रहा है कि प्रबंधन बेरोजगार हुए चैनल कर्मियों का गुस्सा शांत करने के लिए यह गुमराह करने वाला आपराधिक कवायद कर रहा है.

इस चैनल में रमन पांडेय, माधव तिवारी आदि संपादकीय कार्यों को देखते थे. रोहित सक्सेना सीईओ के बतौर काम देख रहे थे. इनके अलावा करीब दो सौ लोग प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से चैनल से जुड़े थे. जिलों में जो लोग बतौर स्ट्रिंगर जुड़े थे, उनकी सैकड़ों की लिस्ट अलग है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

ऐसी चर्चा है कि बाइक बोट घोटाले के कर्ताधर्ता संजय भाटी की भी इस चैनल में अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी रही है. एक स्कैम में नामजद सुधीर गिरी को चैनल से जोड़ा गया था. माना जा रहा है कि देर सबेर इस चैनल को बंद होना ही था क्योंकि धीरे धीरे जांच एजेंसियों के हाथ चैनल प्रबंधन की ओर बढ़ते जा रहे हैं.

इस पूरे प्रकरण पर प्रतिक्रिया के लिए चैनल के सीईओ रोहित सक्सेना से संपर्क करने की कई बार कोशिश की गई पर उन्होंने फोन नहीं उठाया.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इन्हें भी पढ़ें-

Opera News भी बंद हो गया, 150 होंगे बेरोजगार, पढ़ें कर्मियों की अपील

सर्किल न्यूज एप्प ने दर्जनों ऑफिस बंद किए, पढ़े ये आंतरिक पत्र

‘सर्किल’ ने एक झटके में सौ मीडियाकर्मियों को निकाला, दो आफिस बंद किए

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. Sanjay

    November 18, 2019 at 11:16 am

    Ye saale chor employes ka bhi paisa kha gye h ,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement