16-10-20 को हिंदुस्तान अखबार के लखनऊ एडिशन में पेज नंबर 17 पर दिल्ली डेटलाइन से विशेष संवाददाता द्वारा लिखी गयी एक खबर प्रकाशित हुई है जिसमें नितिन गडकरी को “पाकिस्तान का सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री” लिखा गया है.
खबर की शुरुआत ही पाकिस्तान शब्द से होती है.
ज्ञात हो कि अभी 14 अक्टूबर को ही हिंदुस्तान अखबार के लखनऊ संस्करण ने 24 वर्ष पूरे कर 25वें वर्ष में प्रवेश किया है. इस मौके पर (24, 24 और 16) कुल 64 पेज की तीन प्रतियां एक ही दिन में प्रकाशित की गई. चौबीस घंटे बाद ही अखबार में इतनी बड़ी गल्ती छप गई. नितिन गडकरी को पाकिस्तान का मंत्री बता दिया गया.
सोशल मीडिया पर हिंदुस्तान अखबार की इस गल्ती का स्क्रीनशाट तेजी से घूम रहा है….
आप भी देखें-