मनोज कश्यप-
नहीं रहे आजाद पत्रकार मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार ओपी सिंह आजाद
मुरादाबाद । महानगर के वरिष्ठ पत्रकार और आजाद पत्रकार मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार ओपी सिंह आजाद की अचानक हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया जिससे सारे मीडिया जगत में शोक का माहौल है ।
उनके बेटे विकास कुमार द्वारा प्राप्त जानकारी से पता चला वह कुछ दिनों से मधुमेह बीमारी से जूझ रहे थे। इस बीच अचानक हृदय गति रुकने से परलोक सिधार गए
आजाद पत्रकार मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओपी सिंह आजाद के चरित्र पर रोशनी डाले तो पता लगता है कि वे क्षेत्र व प्रदेश के पत्रकारों के लिए हमेशा लड़ाई लड़ने वाले व्यक्ति थे। वह हमेशा ही पत्रकारों के हित के लिए शासन एवं प्रशासन से लड़ाई लड़ते रहे ! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार वालों को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।