दिल्ली के जहांगीरपुरी से सूचना है कि पत्रकार कमल गौतम पर जानलेवा हमला हुआ है. पत्रकार कमल इन दिनों उदय क्रांति नामक अखबार चलाते है. बताया जाता है कि कुछ दिन पहले इन्होंने सट्टे को लेकर एक खबर लिखी थी. इसके बाद सट्टे माफियाओं ने इन पर हमला कर दिया. दुखद ये है कि पुलिस ने बजाय अपराधियों को पकड़ने के, उल्टा पत्रकार पर ही मुकदमा कायम कर दिया है.
देखें इस संबंध में प्रकाशित खबर-
One comment on “खबर लिखने पर सट्टेबाजों ने पत्रकार को लहूलुहान किया, पुलिस ने पीड़ित पर ही केस ठोंका”
दिल्ली पुलिस के उच्चाधिकारी इस मामले में संज्ञान लेकर दोषियों पर कार्यवाई करें।