Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

पत्रकार सोनू के देवीगीत ने मचाई धूम, छठ गीत पर आयेगा नया एलबम

पटना : पत्रकारिता की व्‍यस्‍त जिंदगी में अपनी दूसरे शौक के लिये बहुत कम या फिर कहें तो गिने-चुने पत्रकार ही टाइम निकाल पाते हैं। पत्रकारिता के अनिश्‍चित करियर के बीच अपने शौक को जिंदा रखना आसान नहीं है, लेकिन अनूप सोनू ने ऐसा कर दिखाया है। दो दशक से बिहार की पत्रकारिता में अपने नाम का डंका बजाने वाले अनूप सोनू एक देवी गीत “माई दुलारी हमार” के जरिये भोजपुरी गायन के क्षेत्र में भी दस्‍तक दी है।

पत्रकारिता से इतर सोनू अचानक बिहार के भोजपुरी इलाकों में सुर्खिंयों में आ गये हैं। नवरात्र में उनका गाया देवी गीत गांव-गांव बज रहा हैं। उनके पहले प्रयास को अपेक्षा से ज्‍यादा सराहा जा रहा है। दअरसल, भोजपुरी इलाका आरा के रहने वाले अनूप सोनू ने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी से की थी। कई चैनलों-अखबारों में काम करने के बाद फिलहाल बिहार के एक चैनल को लीड कर रहे हैं।

अनूप को रंगमंच से भी प्रेम रहा है। इसी ने उन्‍हें संगीत का दीवाना भी बनाया। पत्रकारिता के व्‍यस्‍तता एवं दबाव में रंगमंच से उनकी दूरी बढ़ती चली गई। गायकी भी रंगमंच से शिफ्ट होकर पारिवारिक समारोह और बाथरूम तक सिमट गई। परंतु पत्‍नी मेधा को अनूप का गायन से दूराव पसंद नहीं आया। उन्‍होंने अनूप की इस छिपी प्रतिभा को सबके सामने लाना का बीड़ा उठाया और सोनू को भी मोटिवेट करना शुरू किया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

पत्‍नी का साथ पाकर अनूप में भी विश्‍वास जगा और वह गायन के प्रति अपनी दीवानगी को जिंदा रखने को तैयार हो गये। पत्‍नी के विश्‍वास और अपने गायन के सहारे सोनू अपना पहला गाना ‘माई दुलारी हमार’ के जरिये अब सबसे सामने हैं। वेव कंपनी ने उनके गाना को रिलीज किया है। इस देवी गीत को मिले रिस्‍पांस के बाद अब अनूप गायक के रूप में अपना अगला एलबम ठीक के गीत पर लेकर आ रहे हैं।

अनूप मानते हैं कि उनके पास सिर्फ दो ही चीज थी धैर्य और कड़ी मेहनत, जिस पर वह आज भी भरोसा करते हैं। उनका कहना है कि मैंने पत्रकार के रूप में समाज की सेवा कर रहा हूं और गायक के रूप में अपनी मातृभाषा भोजपुरी की। बहुत साल से भोजपुरी के लिये कुछ करना चाहता था, माता ने अब मौका दिया तो इसकी भरपूर सेवा करूंगा।

Advertisement. Scroll to continue reading.
https://www.facebook.com/bhadasmedia/videos/388438851829218/
1 Comment

1 Comment

  1. anup sonu

    October 15, 2019 at 4:46 pm

    यशवंत जी
    एक पत्रकार कलाकार की भावना इस कदर प्रकाशित करने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया…भड़ास टीम से गुजारिश है कि अगर मेरे उस भजन का लिंक भी इस खबर के साथ टैग हो जाए तो इस खबर को पढ़ने वाले मेरे मित्रों और शुभ चिंतकों तक मेरा स्वर भी पहुंच जाएगा और मैं उनके सुझावों को अपनी गयकी में समाहित कर पाउंगा….एक बार फिर से आपका बहुत बहुत शुक्रिया…
    धन्यवादl – https://www.youtube.com/watch?v=ZCc1JJ6Rrn4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement