राजस्थान पत्रिका ने भी कई कर्मचारियों को निकाला है। पत्रिका ने ‘फोर्टफोलियो’ नाम की कंपनी बनाई थी। उस कम्पनी में कई कर्मचरियों को रखा था।
अभी हाल ही में राजस्थान के सीकर एडीशन से 3 लोगों को निकाला जा चुका है। इनमें से 2 लोग मार्केटिंग में थे। ये लोग विज्ञापन बुक करने और डमी बनाने का काम करते थे।
रिपोर्टिंग टीम के पूरन सिंह शेखावत को 3 दिन पहले पत्रिका ने आफिस आने के लिए मना कर दिया।
इससे पहले राकेश और दलपत से भी पत्रिका वाले इस्तीफा ले चुके हैं।
15 दिन में पत्रिका ने सीकर से 3 लोगों को निकाल दिया है। फोर्ट फोलियो के जो कर्मचारी बचे हैं उनमें खौफ़ है। लॉकडाउन के बाद से कुछ लोगों का तबादला भी ये संस्थान कर चुका है।
संबंधित खबरें-