विजय सिंह ठकुराय-
जे आदमी पता नहीं कौन है। इसकी ऊपरी बाधा इतनी तगड़ी है कि बागेश्वर जी से भी उतर नहीं रही। ये अक्सर यूनिफॉर्म बदल कर बागेश्वर जी के प्रोग्राम में पहुंच जाता है और स्टेज पर फुल गुलाटियां खा-खा कर सबका भरपूर मनोरंजन करता है। शास्त्री जी भी न जाने क्यों इसी को स्टेज पर बुला लेते हैं।शास्त्री जी से मेरा अनुरोध है कि यह आदमी अगली बार उन्हें टकराए तो इसकी ओवरएक्टिंग के 50 रुपये काटकर 4 चिमटे जरूर लगाएं।

उल्लेखनीय है कि फिलवक्त के सुपर स्टार/ नोएडा चैनलों के शंकराचार्य और सोशल मीडिया के कर्णधार “नवठग” बागेश्वरधाम के कार्यक्रमों में ड्रेस बदल बदल कर अज्ञात रोग / प्रेत बाधा से पीड़ित यह व्यक्ति बार बार उपस्थित मिलता है!
मंच का स्नेह भी इसे भरपूर है और बार बार मंच पर गुलाटी मारने के लिए बुला लिया जाता है जबकि दूसरों को अर्ज़ी लगाने पर भी सुनवाई लायक़ समझा जाय, यह निश्चित नहीं!
ख़ैर अब यह नज़र में है और जैसे सड़क पर मजमा लगाने वाले अपने ही कुछ आदमी छोड़ रखते हैं, उसी का प्रतिरूप है ।