शहर कोतवाली बांदा के आवास विकास में रहने वाले प्राइम न्यूज के पत्रकार अरविंद सिंह गौतम पर मुकदमा दर्ज होने की जानकारी सामने आई है. अरविंद पर आरोप है कि उसने मोहल्ले में रहने वाले अधिवक्ता दिनेश निगम के घर पर उनकी पत्नी और बेटियों की मोबाइल से फोटो खींच रहा था. विरोध पर अरविंद ने अधिवक्ता की पत्नी और बेटियों को भद्दी-भद्दी गालियां दी.
मामले की जानकारी मिलते ही अधिवक्ता जब अपने घर पहुंचे तो उन्हें भी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकला. इस मामले में अधिवक्ता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है.
कोतवाली में दी गई तहरीर में आवास विकास कॉलोनी निवासी दिनेश निगम एडवोकेट ने बताया कि, ‘आवास विकास कॉलोनी निवासी अरविंद गौतम पुत्र स्व. जगन्नाथ सिंह गौतम 22 दिसंबर 2023 को सुबह 11 बजे मेरे घर पहुंचा और घर की फोटो खींचने लगा, चूंकि मेरे घर पर सीसीटीवी कैमरा लगा है, लिहाजा मेरी पत्नी ने अन्दर से देखा कि कोई व्यक्ति उनके घर की फोटो खींच रहा है, तो वो और मेरी बेटियां घर के बाहर निकलीं. फोटो खींचने पर ऐतराज किया. जिसपर अरविंद फोटो खींचते हुए मेरी पत्नी व बेटियों को गालियां देते हुए अपमानित करने लगा. इस पर पत्नी ने मुझे कचेहरी में फोन कर जानकारी दी.
जानकारी मिलते ही घर पहुंचा तो अरविंद ने मुझे भी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और वहां से भाग निकला. यह घटना मोहल्ले के तमाम लोगों ने देखी है. सीसीटीवी में भी यह घटना दर्ज है, जिसकी रिकॉर्डिंग मेरे पास है.’
अधिवक्ता दिनेश निगम ने कहा, ‘अरविंद सिंह गौतम मेरी पत्नी व लड़कियों की फोटो का दुरुपयोग कर सकता है. साथ ही उसने जान से मारने की धमकी भी दी है. जिससे मुझे परिवार सहित जान-माल का खतरा भी उत्पन्न हो गया.’ इस तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी अरविंद सिंह गौतम के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है.