दु:खद खबर- लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार राज बहादुर सिंह का मल्टी आर्गन फेल्योर के कारण पीजीआई में निधन हो गया है। राजबहादुर इस समय पायनियर के ब्यूरो चीफ थे और दैनिक जागरण में भी लंबे समय तक रहे थे।

वरिष्ठ पत्रकार राज बहादुर सिंह राजनीतिक पकड़ रखने वाले अनुभवी पत्रकार थे। वह अपने पीछे पत्नी मधु दो पुत्र अविरल राज सिंह और अविजीत राज सिंह को छोड़ गए हैं।