Navin Kumar : संदर्भ से काटकर तस्वीरों को देखने की स्थिति कई बार बहुत फूहड़ हो जाती है। राजदीप सरदेसाई को स्टूडियो में बीजेपी की हार पर नाचता बताने वाले वो लोग है जो कभी इंडिया टुडे टीवी नहीं देखते। तो तस्वीर बंदर के हाथ में उस्तरे जैसी है।
वीडियो तो देख लीजिए भाई। राजदीप एग्जिट पोल के सटीक निकलने पर नाच रहे थे। आपकी आपत्ति सिर्फ इतनी हो सकती है कि जब एग्जिट पोल झारखंड में सही निकले, हरियाणा में सही निकले , महाराष्ट्र में सही निकले तब क्यों नहीं नाचे।
मुश्किल ये है कि ये वो लोग है जिनके मुताबिक बीजेपी ने एक अदृश्य लहर पैदा कर दी थी। और नतीजों से उनका गणित रसायन में बदल गया।
आजतक के पत्रकार नवीन कुमार की एफबी वॉल से.