न्यूज़ नेशन समूह के न्यूज़ स्टेट चैनल में कार्यरत रजनीश झा ने मेवाड़ विश्वविद्यालय से ‘एनसीआर में मीडिया शिक्षा : एक अध्ययन (राज्य, ओपन और ओपन विश्वविद्यालय के विशेष संदर्भ में)’ विषय पर पीएचडी की उपाधि हासिल की। उन्होंने एनसीआर के तीन विश्वविद्यालयों में पत्रकारिता के पाठ्यक्रमों को लेकर अपना ये शोध कार्य पूरा किया है।
रजनीश झा के गाइड वरिष्ठ पत्रकार प्रो (डॉ) गिरिजा शंकर शर्मा थे और को-गाइड डॉ मनोज कुमार सिंह थे।
मीडिया शिक्षा के 100 साल पूरे होने के बीच उनका ये शोधकार्य काफी महत्व रखता है। मीडिया शिक्षा पर इस शोध के तहत छात्रों की अभिरूचि , पत्रकारिता के क्षेत्र में पर्दापण, पत्रकारिता के क्षेत्र में आने का मकसद सहित कई अहम पहलुओं को इस शोध के दायरे में रखा गया था। रजनीश झा अभी न्यूज़ स्टेट में बतौर शिफ्ट इंचार्ज का काम देखते हैं। रजनीश इससे पहले ई टीवी, सहारा समय, आज तक. पी7 , एडिटवर्क्स स्कूल ऑफ मास कम्यूनिकेशन , नोएडा. माईगॉव.इन जैसे बड़े प्रतिष्ठानों में काम कर चुके हैं।