सहारा मीडिया से आ रही सूचना के मुताबिक रमेश अवस्थी को उनके बेहतर कामकाज के चलते सीईओ और एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय ने प्रमोट कर दिया है. रमेश अवस्थी अब एडिशन ग्रुप एडिटर बना दिए गए हैं.
रमेश अवस्थी के पास पहले के सभी कार्यभार रहेंगे, सिवाय मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के रीजनल न्यूज चैनल के. सहारा समय एमपी सीजी का चैनल हेड सुदेश तिवारी को बनाया गया है. सुदेश तिवारी की रिपोर्टिंग रमेश अवस्थी को रहेगी. तो एक तरह से कहा जा सकता है कि रमेश अवस्थी को वाकई बड़ा कद-पद मिल गया है.
ज्ञात हो कि सहारा मीडिया में रमेश अवस्थी सहारा न्यूज ब्यूरो (एसआईटीवी) के एडिटर हैं, सहारा समय यूपी यूके चैनल के हेड हैं. सहारा समय एमपी सीजी चैनल उनके नेतृत्व में ही सुदेश तिवारी देखेंगे.
इन बदलावों के बाबत सीईओ और एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय के हस्ताक्षर से इनटरनल मेल जारी कर दिया गया है.
Comments on “सहारा मीडिया में कुछ बड़े बदलाव, रमेश अवस्थी को तरक्की और सुदेश तिवारी को बड़ी जिम्मेदारी मिली”
Good work by upen ji
सहारा समय चैनल आदरणीय उपेंद्र राय ज़ी के दिशा निर्देशन में काफी अच्छा कार्य कर रहा है. जल्द ही यह चैनल अपने उच्चतम मुकाम को हासिल के लेगा. अब भगवांन से यही दुआ है की कोई मम तम जम फिर से ना आ जाये