गांडीव अखबार ने रांची डेटलाइन से एक खबर का प्रकाशन किया है. इसमें रांची प्रेस क्लब पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
ज्ञात हो कि रांची प्रेस क्लब में बिरसा मुंडा मेडिकेयर अस्पताल खुला है. रिपोर्टर का कहना है कि जब वे वहां पहुंचे तो न तो कोई डाक्टर मिला और न नर्स. मरीज भी कोई न था.
रांची प्रेस क्लब के अस्पताल को मिशन ब्लू फाउंडेशन और कमलभद्र फैशलिटिज मिलकर चला रही हैं. गांडीव के रिपोर्टर का दावा है कि मिशन ब्लू फाउंडेशन द्वारा अस्पताल के नाम पर जमकर उगाही की जा रही है. एक बड़े धार्मिक संस्थान से अस्पताल के नाम पर चार लाख रुपये लेने की तैयारी थी लेकिन अस्पताल की दुर्व्यवस्था देखकर संस्थान ने दो लाख रुपये ही दिए. ऐसे ही कई लोगों से मोटी रकम की उगाही की गई.
उधर मिशन ब्लू फाउंडेशन के प्रमुख पंकज सोनी का कहना है कि वे नहीं, प्रेस क्लब वाले उगाही कर रहे हैं. सोनी का दावा है कि एक विधायक से पांच लाख रुपये, एक ठेकेदार से दो लाख रुपये और एक समाजसेवी से पचास हजार रुपये प्रेस क्लब वालों ने लिए.
देखें गांडीव में प्रकाशित खबर-
आरोपों पर रांची प्रेस क्लब का पक्ष पढ़ें-