हरीश पाठक-
बहुत अखरेगा रऊफ अहमद का जाना… फिल्म पत्रकारिता के शिखर संपादक रहे रऊफ अहमद का आज (5 फरवरी)को निधन हो गया।वे अरसे से अस्वस्थ थे।वे अपने पीछे पत्नी और एक पुत्री को छोड़ गए हैं।

फिल्मी पत्रकारिता को नया आयाम देनेवाले रऊफ अहमद ‘मूवी’, ‘सुपर’ व लंबे समय तक टाइम्स ऑफ इंडिया समूह की लोकप्रिय पत्रिका ‘फिल्मफेयर’ के संपादक रहे हैं।
‘महबूब खान: द लीजेंड्स ऑफ इंडियन सिनेमा’ व ‘शम्मी कपूर: द गेम चेंजर’ उनकी बहुचर्चित पुस्तकें हैं।