शिवा शंकर पांडेय-
मेरे प्रिय अनुज रवि शंकर पाण्डेय को उच्च न्यायालय में एडिशनल CSC नियुक्त किया गया। यह हम सब परिजनों एवं सभी नातेदारों रिश्तेदारों के लिए गौरव और रवि बाबू की अथक मेहनत, लगन और जज्बे का सुखद परिणाम है।

एक किशोर गांव के “देहाती” माहौल से पढ़ लिखकर वकालत पेशे में करियर की तलाश करने के थोड़े दिन बाद उसी में इस तरह रम जाता है कि समय समय पर उसके मझिले भाई हड़काते – झिड़कते रहते हैं – का हो रवि बाबू तू तो यार भैरोपुर के सुभाष निकल गया, बदले में रवि खीस काढ़ते, नाही भइया ऐसा कुछ नाही।
खैर, सेल टैक्स इनकम टैक्स में वकालत की शुरुआत। मेहनत करके तीन साल के भीतर भव्य चेंबर और कौशांबी, प्रतापगढ़ के सैकड़ों क्लाइंट की तगड़ी भीड़ और उन क्लाइंट की संतुष्टि चेहरे पर पढ़कर खुद में संतुष्ट होता कि हमारा छोटा भाई “ठीक जाय” रहा है। कुछ दिनों के बाद हाईकोर्ट प्रस्थान। फिर स्टेट लॉ ऑफिसर।
छह साल स्टेट लॉ ऑफिसर रहने के बाद आज फिर ऊपर के एक और पायदान पर पांव रखे रवि मुस्कराते हुए यह मैसेज देते हुए कि – कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। प्रभु ऐसे ही कृपा बनाएं रखें। आप सभी शुभ चिंतकों का आशीर्वाद मिलता रहे।
शिवा शंकर पांडेय प्रयागराज के वरिष्ठ पत्रकार हैं!