सहारा समूह देश भर के मीडिया हाउसों को ओबलाइज किए रहता है, विज्ञापन देकर. इसी क्रम में एक नए धंधे को लेकर देश भर के अखबारों में विज्ञापन दिया गया है. विंड्स नाम के इस डिजिटल धंधे को लेकर किस प्रदेश के किन किन अखबारों को किन किन संस्करणों के लिए किस किस साइज का विज्ञापन सहारा ने दिया है, इसका पूरा विवरण भड़ास के पास भी है.
सहारा में गठित कर्मचारी यूनियन के कुछ नेताओं ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सहारा समूह देश भर के मीडिया हाउसों का मुंह विज्ञापन के बल पर बंद रखता है, इसीलिए कोई भी सहारा के लुटे-पिटे निवेशक की खबर-पीड़ा को नहीं दिखाता-छापता.
सहारा वाले जमाकर्ताओं से कहते हैं कि उनकी जमाराशि देने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एंबार्गो लगा रखा है पर यही सहारा वाले अखबारों में करोड़ों रुपये का विज्ञापन छपवाने में पैसा खुले हाथों से लुटाते हैं.
देखें अखबारों में छपा विज्ञापन-

ये विज्ञापन कहां कहां किस किस अखबार में किस साइज में कब छपेगा या छप रहा है, उसका डिटेल भी देखें-











Comments on “सहारा वालों ने शुरू किया नया धंधा, देखें देश भर के किन-किन अखबारों को किस साइज में दिया विज्ञापन”
हमारे अखबार ‘जनसत्ता’ को नहीं मिला यह सौभाग्य।
Very Good